Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए : पूरी जानकारी [2022]

Online Earning के लिए आज हमारे पास कई तरह के Sources है जिसकी मदद से हम काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। जैसे की Blogging और Youtube उनमे से एक है। पर क्या आपने कभी Affiliate Marketing के बारे में सुना है ? आप किस तरह से Affiliate से पैसे कमा सकते है। क्या आपको पता है की आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है ? नही ना! आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

Affiliate Marketing क्या होता है ?

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए : पूरी जानकारी 2022

Affiliate Marketing एक तरह की मार्केटिंग होती है। Affiliate Marketing एक तरह की Referral Marketing होती है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते है और उसके बदले में आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है।

यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग – अलग होता है और उसके बाद उन पैसों को आप अपने खाते में मंगवा सकते है। इस तरह से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। अब आगे हम आपको बता रहे है की आप Affiliate marketing se Paisa Kaise kamaen और इनको अपने खाता में कैसे मंगवाए। 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate एक तरह का Referral Program है जिसकी मदद से आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। वही अगर हम बात करे की हम किस तरह से पैसे कमा सकते है तो उसके बारे में आपको बता रहे है। 

जैसे मान लीजिये की आप Amazon से Shopping करते है और किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उस प्रोडक्ट के पैसे आप Amazon को देते है। वही अगर हम बात करे इससे Affiliate की तो मान लीजिये की आप किसी Product के बारे में इन्टरनेट पर अन्य वेबसाइट पर पढ़ रहे है और उस वेबसाइट पर आपको उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते है तो वो वेबसाइट आपकी उस खरीद से पैसे कमा सकते है। 

इस तरह से मान लीजिये की आपके पास एक ब्लॉग, वेबसाइट या कोई Youtube Channel है। उस पर आपके पास काफी ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक है। अब आपको अगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना है तो आप उसके बदले में उसे बेच सकते है। उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है जो आपकी कमाई होती है। 

Affiliate Marketing के लिए Best Platform

जैसा की हम यह जान चुके है की Affiliate Marketing मुख्य रूप से किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने पर हमे कुछ कमीशन मिलता है। वही अब आपके मन में यह सवाल आता होगा की आप कौनसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। 

इसके बारे में आपको बताये तो हर – हर Category के लिए अलग – अलग तरह के Affiliate Program होते है। अगर हम खाने की बात करते है तो उसके लिए अलग – अलग प्रोग्राम होते है वही अगर हम घुमने फिरने की बात करते है तो उसके लिए हमारे पास कई अलग – अलग प्रोग्राम होते है। 

आपको सबकी अलग – अलग केटेगरी के बारे में आगे विस्तार से बता रहे है – 

Food Niche के लिए Affiliate Program 

अगर आप Food की Category में Blogging करना चाहते है और इससे Affiliate program के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आप कई ऐसी कंपनी के प्रोडक्ट चुन सकते है जो आपको मदद करेंगे और आप उन प्रोडक्ट या सर्विस को बेच के पैसे कमा सकते है। 

अगर आप Food Area में इस काम को करना चाहते है तो आप Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते है। खाने के शौकीन लोगो के बीच अच्छी – अच्छी डील रख के आप उससे भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

इसके अलावा और भी कई तरह के प्रोग्राम है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। 

Shopping Niches में Affiliate Programs 

अगर आप Shopping के क्षेत्र में Affiliate Program के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए भी कई तरह के प्रोग्राम है जहा से आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। Shopping के लिए आप Amazon, Flipkart और Snapdeal जैसी वेबसाइट से Service ले सकते है। 

अगर आप इन वेबसाइट का सहारा लेते है तो ऐसे में आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते है। इस तरह के प्रोग्राम से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। 

Technology में Affiliate Program 

अगर आप तकनीक से जुड़े प्रोग्राम में Affiliate Program में काम करना चाहते है तो उसके लिए आप Technology से जुड़े Affiliate Program से जुड़ सकते है और उनसे पैसे कमा सकते है। Technology में भी कई तरह के अलग – अलग प्रोग्राम है जिनसे आप जुड़ सकते है। इसमें आप Hosting, Domain, SEO इतियादी 

इसमें आम Godaddy, Hostinger इत्यादि वेबसाइट के साथ जुड़ सकते है और इनसे पैसे कमा सकते है। इन वेबसाइट पर एक Pramotion करने के लिए या एक प्रोडक्ट को बेचने के लिए हमे कम से कम $100 तक मिलते है। वही अगर आपका काम अच्छा रहता है तो इससे हम महीने के लाखों कमा सकते है। 

कुछ अन्य Affiliate Programs जिनसे आप पैसे कमा सकते है। 

  • GiddyUp
  • DFO Global
  • Amazon Associates
  • Widitrade
  • ClickBank
  • eBay Partner Network
  • M4trix Network
  • CJ Affiliate
  • Affiliaxe
  • Algo Affiliates
  • ShareASale
  • Fiverr

Affiliate Marketing किस तरह से पैसे देता है ?

Affiliate Marketing से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है। इसके बारे में तो आप जान चुके है। अब जानते है की आप किस तरह से यह Affiliate Programs आपको पैसे देता है। Affiliates Program आपको उस हिसाब से पैसे देता है की आप एक महीने के कितने प्रोडक्ट बेचते है। अगर आप ज्यादा प्रोडक्ट बेचते है तो यह आपको ज्यादा पैसे देता है और अगर कम बेचते है तो। 

Affiliate Programs आपको एक निश्चित कमीशन देता है। उसके बाद उस कमीशन को आप अपने बैंक में मंगवा सकते है जो की बेहद ही आसान है। आपको बस केवल आपका बैंक अकाउंट इसमें जोड़ना होता है और आपका पैसा आपके खाते में आ जाता है।

 इस तरह से आप आसानी से पैसा कमा सकते है Affiliate से। इस तरह से आप रोज इससे पैसा कमा सकते है।.

Also Read :

about author

Techvip

techwinks0@gmail.com

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *