Author: Techvip

पैसा कमाना आज के समय में काफी आसान बन चूका है। इसका एक सबसे बड़ा कारण है की आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके इतने आ गये है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से कमा सकते है। हम रोजाना Google Pay का काफी इस्तेमाल करते है परन्तु इस वेबसाइट की मदद से हम पैसे भी कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से – 

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। Google Pay se paise kaise kamaye ? इस विषय के बारे में हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने जा रहे है। आपसे उम्मीद करते है की आप इस लेख को अंतिम तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

Google pay से पैसे कैसे कमाए ?

Google Pay App : GPay App Se Paisa Kaise Kamaye

Google से पैसा कमाना वैसे तो काफी आसान है। अगर हम इसके बारे में विस्तार से समझे तो Google के खुद के इतने Product है जो हमे पैसे कमाने के मौके देते है जिसमे से Google pay भी एक है। इसके अलावा आपको हम कुछ ऐसे तरीको के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप Google से पैसे कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से – 

आपने अगर Google Pay और Tezz के बारे में सुना है तो आपको इसके बारे में तो पता ही होगा की आप किस तरह से इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से पैसा कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। इसके अलावा और कोई भी तरीका हमारे होगा तो हम आपको इस लेख में बतायेंगे जिनके बारे में आप जान सकते है। 

वैसे तो Google pay से पैसे कमाने का कोई सीधा तरीका नही है परन्तु हम आपको कुछ ऐसी चीज़े बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है और वो भी हजारों में महीने के – 

आपके लिए जरूरी पोस्ट :

इन 6 तरिको की मदद से आप Google pay से पैसा कमा सकते है और वो भी आसानी से – 

#1 – Bill pay and get commission

Google pay की मदद से अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए यह सबसे ज्यादा जरुरी Option यह है जिसमे आप अगर कोई Bill pay करते है तो उससे भी आप अच्छा ख़ासा Commission कमा सकते है। किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान करने के लिए आपको इसमें कई सारे Offer दिए जाते है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और इसमें आप Commission पा सकते है। 

बिजली का बिल हो या पानी का बिल या या घर या दूकान का किराया है। यह सब भुगतान करने पर आप पा सकते है अच्छा Commission जो की आपकी कमाई के तौर पर गिनी जाएगी। 

#2 – User base UPI Transactions 

अगर आप किसी और के लिए अपने Google pay की मदद से UPI के जरिये भुगतान या payment करते है तो उसके बदले में आप उस यूजर से अच्छा ख़ासा पैसा उससे सर्विस चार्ज के तौर पर ले सकते है। 

इसके अलावा आप अपने हिसाब से खुद के अनुसार कितने भी पैसों का लेनदेन कर कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। यह पैसा आप कितना लेते है उस पर निर्भर करता है की आप कितना Transaction करते है। 

#3 – Get commission from mobile recharge 

आज मोबाइल का जमान होने के बावजूद कई लोग बाहर से रिचार्ज करवाना पसंद करते है। अगर वो ही रिचार्ज आप कर दे और उसके बदले में आप उनसे Commission ले तो वो आपकी कमाई के तौर पर गिनी जाती है। 

यह कमाई कितनी होगी यह उस पर निर्भर करता है की आप कितने पैसों का रिचार्ज करते है या आपने किस डील के हिसाब से उस रिचार्ज को किया है। अगर आपने Recharge करने के बदले में किसी और तरह का Service Charge लिया है तो वो आपका Commission गिना जाता है जिसे आप अपनी कमाई गिन सकते है।

#4 – Cashback from recharge 

Commission से भी काफी अच्छी खासी कमाई होती है अगर आप Google pay की मदद से Recharge करते है तो उसके बदले में Google pay आपको कुछ Cashback भी देता है जो आपका Commission गिना जाता है और उतना ही नही वो आपकी कमाई के तौर पर भी आप देख सकते है।

Google pay की मदद से आप जितना भी रिचार्ज करते है तो उसके बदले में आपको कुछ Commission मिलता है और उसे आप अपनी कमाई के तौर पर रख सकते है। Google pay Recharge and bill pay पर कई तरह के Commission देती है और साथ ही कई तरह के ऑफर भी देती है। 

इस तरह से आप Google pay Cashback की मदद से पैसा कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से बिना किस दिक्कत के – 

#5 – Refer and earn 

Google pay अपने ग्राहकों को Refer करने पर भी अच्छा ख़ासा Commission देता है। आहार आप Google pay को दुसरे लोगो या अपने दोस्तों को Refer करते है तो उसके बदले में आपको Google 100 रूपये तक Commission के तौर पर देता है। 

Refer and earn Google pay का सबसे तगड़ा Option है जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है और अगर आप दिन में ज्यादा Refer करते है ज्यादा लोगो को इसमें कोदते`जोड़ते है तो उसके बदले में भी Google आपको कई तरह के इनाम और Gift देता है। 

#6 – Commission on transactions 

इन सब के अलावा Google pay और भी कई तरीके अपनाता है जिससे उसका भी प्रचार – प्रसार हो जाये और अपने ग्राहकों को भी वो फायदा दे सके। Google pay अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के Offer देती रहती है। ऐसा ही यह एक offer भी है जिसमे Google pay अपने ग्राहकों को एक transactions करने पर भी अच्छा ख़ासा Commission देता है जो की एक तरह से User Income के तौर पर गिनी जाती है। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Google pay se Paisa Kaise kamae के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपको अच्छी  लगी होगी। अगर आपके मन से इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसके बारे में आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है और हमे बता सकते है।

यह भी पढ़ें :

आपने PhonePe का नाम सुना है तो आप इतना जानते होंगे की यह एक ऐसी Application है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से एक दुसरे को पैसे भेज सकते है और साथ अपने Phone इत्यादि में Recharge कर सकते है। परन्तु क्या आपने सुना है की आप किस तरह से Phonepe से पैसे कमा सकते है ? 

अगर आप भी यह जानना चाहते है की आप किस तरह से इस PhonePe से पैसे कमा सकते है तो आपको हम इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा और आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी। 

PhonePe से पैसे कैसे कमाए ?

PhonePe App : PhonePe Se Paisa Kaise Kamaye

अगर आप भी यह चाहते है की आप PhonePe से पैसे कमाए तो आपको हमारे इस लेख को अंतिम तक पढना होगा जिसमे हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे और साथ में यह भी बतायेंगे की आप किस तरह से PhonePe का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है और वो भी आसानी से। 

वैसे PhonePe से पैसे कमाना का सीधा कोई तरीका नही है लेकिन कुछ ऐसे तरीके जरुर है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से PhonePe से पैसे कमा सकते है। अगर आप भी यह चाहते है की आप इससे पैसे कमाए तो इसके बारे में आपको हम जानकारी दे रहे है। हम जो तरीके बता रहे है उनका इस्तेमाल आप कर सकते है और Cash Back और Gift Voucher की मदद से पैसे कमा सकते है।

PhonePe से पैसे कमाने का कोई सीधा तरीका तो नही है परन्तु हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से – 

More articles –

#1 – Refer and earn 

PhonePe अपने ग्राहकों को Refer and earn का भी आप्शन देती है। इस Feature की मदद से यूजर काफी अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते है। PhonePe एक यूजर को Refer करने का तक़रीबन 100 से 500 रूपये तक देती है जो की काफी अच्छा है। 

 यह ऑफर हर किसी के लिए है जो भी PhonePE का इस्तेमाल करते है और इसकी मदद से पैसा कमाना चाहते है। PhonePe का इस्तेमाल काफी लोग करना पसंद करते है वही अगर कोई इस तरह से पैसा कमाना चाहते है तो आप इस Phonepe Feature का इस्तेमाल कर सकते है। 

#2 – Cashback On Recharge and bill pay

हर मोबाइल एप्लीकेशन की तरह Phonepe भी अपने ग्राहकों को Recharge and bill pay करने पर अच्छा ख़ासा कमीशन देता है। यूजर जितना ज्यादा रिचार्ज करते है उसे उतना ही ज्यादा कमीशन दिया जाता है। 

यह कमीशन यूजर अपनी कमाई के तौर पर इसे देख सकता है। कोई भी यूजर अगर कोई अच्छी खासी कमाई करना चाहता है तो वो तरह से कमाई कर सकता है। किसी भी तरह के Bill pay करने पर और Recharge करने पर अच्छा ख़ासा कमीशन PhonePe द्वारा दिया जाता है। 

#3 – Get commission from mobile recharge 

वर्तमान में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करते है परन्तु आज कई लोग ऐसे भी है रिचार्ज अपने फ़ोन से ना कर के बाहर की दुकान से करवाना पसंद करते है। वही अगर यह काम आप करे तो इससे काफी अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते है।

कमीशन की कमाई कितनी होगी यह उस पर निर्भर करता है की आप कितने पैसों का रिचार्ज करते है या आपने किस डील के हिसाब से उस रिचार्ज को किया है। अगर आपने Recharge करने के बदले में किसी और तरह का Service Charge लिया है तो वो आपका Commission गिना जाता है जिसे आप अपनी कमाई गिन सकते है।

#4 – UPI charges की मदद से पैसे कमा सकते है 

अगर आप किसी और लिए अपने Phonepe से UPI से भुगतान करते है तो उससे भी आप पैसा कमा सकते है। PhonePe से कमीशन लेने के लिए आपको केवल यूजर ही कमीशन लेना होता है नाकि PhonePe से। User से ही आपको कमीशन लेना होता है जो की आपकी सीधी कमाई होती है। 

इस तरह से अपने स्तर पर भी कमाई कर सकते है। इसके अलावा PhonePe अपनी तरफ से भी कमीशन देता है जिसमे आप कितना Transaction करते है और Phonepe भी 50 प्रतिशत तक का कमीशन UPI पर देता है। इस तरह से भी आप Phonepe से पैसे कमा सकते है

#5 – Get commission ओं Bill Pay

PhonePe की मदद से आप जब भी किसी बिल का भुगतान करते है तो उसके बदले में भी PhonePe आपको काफी अच्छा कमीशन देता है। PhonePe commission के तौर पर काफी अच्छा पैसा देता है। हालांकि रिचार्ज करना भी Bill Pay करने की श्रेणी में ही आता है परन्तु हमारा यहाँ Bill pay का मतलब होता है की आप किसी बिजली का बिल भरते है या पानी का बिल भरते है तो उसके बदले में भी आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है। 

PhonePe हर तरह से अपने ग्राहकों को Commission देने की कोशिश करता है ताकि उनके यूजर उससे दूर न जाए और PhonePe का इस्तेमाल और ज्यादा करे। 

PhonePe से पैसा कमाने के लिए आप अपने स्तर पर कई तरह के रास्ते निकाल सकते है जिसमे आप Recharge और Bill pay करने की दूकान खोल सकते है और अन्य लोगो के बिल का भुगतान करने के बदले में काफी अच्छा खासा पैसा कमीशन और सेवा शुल्क के तौर पर कमा सकते है जो की आपकी कमाई के तौर पर गिनी जाती है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Phonepe se Paisa Kaise kamae के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपको अच्छी  लगी होगी। अगर आपके मन से इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसके बारे में आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है और हमे बता सकते है। 

यह भी पढ़ें :

अगर आप नई Bike लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले जरूरत होती है पैसो की. अगर आपके पास खुद का पैसा है तो अच्छी बात है और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप किसी भी कंपनी से या Bank से Loan ले सकते है या यूँ कहे की Finance करवा सकते है तो यह कितनी अच्छी बात होगी. 

क्या आपने मन भी यही सवाल है की आप किस तरह से Bike के लिए Finance कर सकते है तो उसके लिए आप इस लेख को अंतिम तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके. 

इस लेख में आपको Bike finance Kaise karvayen इसी के बारे में बताने जा रहे है. साथ ही आपको यह भी बतायेंगे की आप किस तरह से अपनी Bike के लिए Loan ले सकते है. अगर आप Bank से Loan लेते है तो वो भी आसानी से ले सकते है और अगर आप किसी निजी संस्थान से Loan लेते है तो वो भी ले सकते है. 

Bike Finance कैसे करवाए ?

Bike Finance कैसे कराएं ? : Bike के लिए Loan कैसे लें ?

Bike को Finance करवाने के लिए आपको किसी न किसी Bank या निजी संस्थान से Loan लेना होता है. अगर आप Loan नही लेते है तो कुछ कंपनी सीधे तौर पर Finance भी करती है जिसमे आपको कुछ पैसे पहले भरने होते है और बाकी के पैसे वो वित्तीय संस्थान देती है. जिसके बाद वो Bike आपको मिल जाती है और आप उस Bike को आसानी से चला सकते है. 

Bike Finance करवाने से पहले ध्यान देने योग्य बाते ?

अगर आप अपनी Bike का Finance करवाते है तो उससे पहले आपको इन सभी बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है. अगर आप इन बातों का ध्यान नही रखते है तो आपको इसे भविष्य में दिक्कत हो सकती है. 

  • Bike Finance करने से पहले इस बात का विशेष ख्याल रखे की आप पहले कितना भर सकते है और उसके बाद ही Bike का Finance करवाए. यह इसलिए जरुरी है की जिसमे आपको इस बात का पता चल सके की आप कितना ब्याज भविष्य में Bike Loan के साथ भर सकते है. 
  • Bike Finance करवाने से पहले यह भी पता कर ले की आप Bike Loan पर कितबा ब्याज दे रहे है और आपको कितन Loan Loan कितने समय के लिए मिल रहा है. 
  • Bike Finance करने से पहले आपकी इस बात का भी ख्याल होना चाहिए की Bike Finance करने वाली कंपनी कभी भी पूरा पैसा नही देती है बल्कि Bike की जो वैल्यू होती है उसका लगभग 80 प्रतिशत देती है.
  • Bike Finance भी एक तरह का Bike Loan ही होता है. इसके लिए आपको एक निश्चित प्रतिशत का ब्याज देना होता है उसके बाद ही आपकी Bike का Loan पूरा होता है. 

Bike Loan लेने से पहले या Bike Finance करने से पहले इन सभी बातों का ख्याल जरुर रखे ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सकता है. Bike finance करने के लिए आप आप इन कंपनी या Bank का सहारा ले सकते है. इसके बारे में आपको आगे विस्तार से बताया गया है.  

Bike Finance कहा से करवाए ? 

अगर कोई अपनी Bike का Finance कारवाना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी न किसी Bank या वित्तीय संस्थान का साथ लेना होता है. Bike finance के लिए या तो आप Bank से Loan ले सकते है और इतना ही नही आप इसके अलावा आप NBFC से भी Bike ले लिए Loan ले सकते है. 

Bike showroom भी देते है Option

Bike Showroom वाले भी इसी तरह के Option देते है जिसमे आप खुद से Bike का Finance नहीं करवाके कंपनी या Showroom की मदद से करवा सकते है. अगर आप Company की  मदद से या ShowRoom की मदद से Bike Finance लेते है तो उसके लिए आप Bike कंपनी की सहायता से आवेदन करना होता है. 

Bike Finance के लिए जरुरी दस्तावेज

Bike Finance के लिए आपके पास यह कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.

  • आवेदन करने वाले के आधार कार्ड 
  • जिसके नाम की Bike लेनी है उसका आधार कार्ड 
  • Finance जिस के नाम करना है उसका पेन कार्ड 
  • जिस व्यक्ति के नाम से Bike लेनी है उसके Bank की जानकारी और Bank का चेक. 

इसमें आपको एक चीज़ का जरुर ध्यान रखना है की अगर आप सीधे कंपनी या ShowRoom के माध्यम से Bike Finance करवाते है तो उसके लिए आपको अपने Bank के 2 Cancel Cheque देने होते है. आपका जब Loan पूरा होता है तो वो चेक आपको वापस मिल जाते है. 

Bike Finance में कितना पैसा मिलता है ?

अगर आप Bike Finance करवाते है तो उससे पहले आपके मन में यह एक सवाल तो जरूरत आता होगा की अगर हम Bike Finance करवाते है तो हमे कितना पैसा मिलता है ? 

आगर आप अपनी Bike का Finance करवाते है तो इससे आपको Bike की जितनी राशि होगी उससे थोड़ी कम राशि आपको दी जायेगी. कहने का मतलब है की आपको कुछ पैसे Down payment के तौर पर भरने पड़ेंगे. 

अगर आपकी Bike 1 लाख की है तो Finance करने वाली कंपनी आपको कुल राशि की 80 प्रतिशत राशि ही देगी. अगर आपकी Bike 1 लाख की है तो कंपनी आपको 80 हजार की राशि ही देगी वही अगर आपकी सिबिल अच्छी है तो कंपनी आपको पैसा ज्यादा भी दे सकती है. 

Bike लेने से पहले आप जितना पैसा पहले भर सकते है उतना ही आपके लिए अच्छा होता है क्योंकि Bike finance पर Interest देने की जरूरत नही रहती है.

Bank से Bike Finance कैसे ले ?

Bank से गाडी खरीदने पर Loan लेने हेतु भी कई सारे Option हमारे पास उपलब्ध रहते है जिसमे हम Bank से Loan ले सकते है. इसके लिए आपको Bank से ही संपर्क करना होता है और उसके बाद Bank से ही आवेदन करना होता है. 

Bank से Loan लेने के बाद और Loan पूरा होने तक गाडी पूरी तरह से Bank की सम्पति मानी जाती है. आपका Loan पूरा हो जाता है तो वो Bike आपको वापस दे दी जाती है. 

इस तरह से आप Bike Finance करवा सकते है. 

ये भी पढ़ें :

Instagram एक Social media platform और Image sharing Platform है। इस Instagram Account पर हम हमारे Photo और Videos Share करते है। अगर आप भी इस Platform का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी की इस पर Photo और Video Upload कर के उस पर Like और कमेंट ला सकते है।

अगर आप इस Social media platform की मदद से Photo और विडियो Share करते है तो उस पर आप काफी आसानी से Like ला सकते है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके और Tips बताएँगे जिनकी मदद से आप अपने Photo पर Like बढ़ा सकते है। 

यह Tips आप बिना किसी दिक्कत और समस्या के इस्तेमाल कर सकते है। हम कुछ Application के बारे में भी बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Photo पर Like बढ़ा सकते है। इन तरीकों की मदद से आप अपने Photo पर Like बढ़ा सकते है। 

Instagram Photo पर Like कैसे बढ़ाये ?

insta Promo : get unlimited Instagram likes and followers

Instagram पर आप कोई भी Photo Upload करते है तो वो हमारे लिए एक Post होती है। Instagram पर आप भले ही Photo upload करे या Video या Reels Upload करे। वो सब Post ही कहलाती है। 

इसी तरह अगर आप अपनी Profile पर कोई Post Upload करते है तो उस पर आप हमेशा Like लाना पसंद करेंगे। पर क्या यह आसान है की आप अपनी पोस्ट पर Like ला सकते है ? यह एक ही स्तिथि में अलग है जिसमे आपके पास अगर ज्यादा मात्रा में Followers हो। अगर यह आपके पास नही है तो उस स्तिथि में आप किस तरह से Like ला सकते है। इसके बारे में विस्तार से आपको इस लेख में बताया जा रहा है। आपको यह लेख पसंद आएगा। हम ऐसी उम्मीद करते है। 

कुछ ऐसे Tips जिन्हें आप Follow कर सकते है –

Instagram Photo पर Like कैसे बढ़ाये ?

Instagram पर आप Photo Upload करते है तो उस पर आप किस तरह से Likes ला सकते है। हम आपको यह कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है और आप उसकी मदद से अपनी पोस्ट पर Like ला सकते है – 

#1 – Post Optimize 

Instagram पर आप जब भी कोई पोस्ट Upload करते है तो उस पोस्ट को आपको Optimize करना जरुरी होता है। इसमें आप जब भी पोस्ट Upload करते है तो उस पर आप उस पोस्ट में Caption जरुर लिखे। Caption में आप किस अपनी पोस्ट बारे में लिखे। 

यह इसलिए जरुरी जिसमे आप काफी आसानी से अपने पोस्ट को Optimize कर के आप उस पोस्ट की मदद से अपने अकाउंट और उस पोस्ट की Reach बढ़ा सकते है। जिसके बाद जैसे ही वो Reach बढ़ेगी तो उसके बाद आपके Post पर Like भी बढ़ेंगे। इस तरह से आप अपने पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। 

#2 – Use Hashtag

दूसरा हम जिसके बारे में बताने जा रहे है वो एक ऐसा तरीका है जो आपकी पोस्ट को काफी तेजी से Viral कर सकता है। हम बात कर रहे है Hashtag की। यह वक तरीका है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अपनी पोस्ट पर Hashtag का इस्तेमाल कर सकते है और उसके बाद उससे आप आसानी से अपनी पोस्ट पर Like ला सकते है। हालांकि यह आसान नही है।

आपकी पोस्ट एक Hashtag का इस्तेमाल करने से कितनी Viral होगी यह उस बात कर निर्भर करता है की आप किस तरह के Tag का इस्तेमाल कर रहे है और वो Hashtag वर्तमान में कितना Popular है। उसके हिसाब से आपको ही Tag का इस्तेमाल करना होता है। 

इससे भी आपके Post की Reach बढती है और उससे भी आपकी पोस्ट पर Like आ सकते है। यह भी एक आसान तरीका है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अपनी पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। 

#3 Mobile Application 

इसके अलावा कुछ ऐसी एप्लीकेशन भी है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। आपको हम कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। यह है वो कुछ मोबाइल एप्लीकेशन जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है। इन एप्लीकेशन के बारे में आपको आगे विस्तार से बताया जा रहा है – 

Fast Followers – 

Fast Followers एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी अपनी पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। आपको बता दे की यह एप्लीकेशन Software based है जो आपको आसानी से पोस्ट पर Like बढाने के Option देती है। यह एक मोबाइल Based Application है जिसे आपको अपने फ़ोन में Install करना होता है और उसके बाद उसका इस्तेमाल कर के आप आसानी से पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। 

GetInsta – 

GetInsta भी एक ऐसी ही Application है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और अपनी पोस्ट पर आसानी से Like बढ़ा सकते है। यह एक Automatic Application है जो अपने यूजर को आसानी से पोस्ट पर Like बढाने के Option देती है। 

InsBottle –

यह भी तीसरी ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप काफी आस्सानी से अपनी पोस्ट पर Like बढ़ा सकते है। यह एक Software है जो Bot के रूप में Like और Followers देता है। 

इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है। इसको आप अपने फ़ोन में Install करने से पहले से एक बार उसकी जांच जरुर कर ले ताकि आपको उससे आपको कोई समस्या का सामना नही करना पड़े। 

Instabox –

InstataBox भी एक ऐसी ही एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से Followers बढ़ा सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को भी Google play store से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल कर के Likes बढ़ाये जा सकते है। यह ना केवल आपको इसके लिए मदद करते है बल्कि आपको इसमें काफी अच्छे Followers भी देता है। 

insta Promo : get unlimited Instagram likes and followers

Paytm एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जहा से हम आसानी से Recharge और कई तरह के Ticket booking आसानी से कर सकते है। वही अगर हम paytm से कमाई की बात करे तो आज के समय कुछ ऐसे तरीके भी मोजूद है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से paytm से पैसे कमा सकते है पर वो भी बिना किसी दिक्कत के। 

Paytm से पैसा कमाने के लिए वैसे तो कोई सीधा तरीका नही है परन्तु हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जहा से आप आसानी से Paytm से पैसे कमा सकते है। Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है। 

Paytm से पैसे कमाने के वैसे तो कई तरीके है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और उसके बाद उनसे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी उन तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंतिम तक जरुर पढ़े ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके। 

Paytm mobile application overview

Paytm एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने Phone के लिए रिचार्ज कर सकते है और साथ ही मोबाइल से ट्रेन और बस के टिकेट बुक कर सकते है। Paytm Application हर तरह के Operating जैसे Android and apple इत्यादि के लिए उपलब्ध है और इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

Paytm से पैसे कैसे कमाए ?

Paytm App : Paytm Se Paisa Kaise Kamaye

Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको हम यह कुछ शानदार Tips and tricks बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। हालाँकि यह कोई सीधा तरीका नही है बस केवल Tips है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और उसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। आपको हम 6 तरीके बता रहे है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। 

#1 Refer and Earn

Paytm से पैसे कमाने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है जिसमे आप Paytm पर दुसरो को जोड़ते है और उनसे पैसे कमाते है। Paytm अपने पुराने ग्राहकों के लिए कई तरह के referral offer लाता रहता है जिसमे पुराने ग्राहक अगर कोई नया ग्राहक Paym के साथ जोड़ने में मदद करता है तो Paytm उसे काफी अच्छा Commission अधिकतम 100 तक देता है।

अगर आप Paytm पर किसी को Refer कर के Register करवाते है तो उसके बदले में आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। Refer करने के लिए Paytm में Profile section में ही Option मिल जाता है जहा से आप Refer कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। 

#2 Commission on UPI

अगर आप Paytm UPI का इस्तेमाल करते है तो उसके तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। UPI से पैसे कमाने के लिए आपको Paytm की मदद से ही UPI की सहायता से पैसे ट्रान्सफर करना होता है। 

Commission on UPI, Paytm हर समय नही देता है बल्कि यह त्योहारों के समय Paytm इस तरह के कई Offer लाती रहती है और उसकी मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। UPI से पैसे ट्रान्सफर करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु उस पर पैसा कमाना भी काफी आसान बन चूका है।  

#3 Cashback and earn

हमारे पास Paytm से पैसे कमाने के लिए यह एक और अच्छा Option है जिसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकते है। Paytm अपने ग्राहको को Shopping, Recharge इत्यादि करने पर कुछ न कुछ कमीशन देती है जो की Cashback के तौर पर ग्राहकों को दिया जाता है। 

Paytm से आप जितना ज्यादा Recharge करते है उतना ही ज्यादा आपको Cashback दिया जाता है और उतना ही ज्यादा आपकी कमाई बढती है। अगर आप इस तरह से कमाई करते है तो आपको काफी अच्छा फायदा दे सकता है। 

#4 Spin and Win 

Paytm की तरह से अपने ग्राहकों को Spin and Win के भी कई तरह के Option देती है जिसमे ग्राहक Spin कर के कई तरह के Rewards and Gift voucher जीत सकते है। अगर ग्राहक कोई इस तरह का इनाम जीत  जाता है तो उसके बाद वो इनाम और गिफ्ट ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिये भेज दिया जाता है। 

#5 Paytm first game

अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आपको Paytm एक अच्छा Option देता है जिसमे आप Game खेल के पैसे कमा सकते है। Paytm First game पर कई तरह के गेम आप खेल सकते है जैसे Fantasy Game, Rummy, Cards, Running, Pocker इत्यादि प्रकार की गेम खेल सकते है। 

Paytm first game से जीते गये पैसे आप अपने बैंक खाते में ले सकते है और इसके अलावा आप उसे वापस खेलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा और भी कई मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

#6 Become paytm seller 

इसके अलावा आपके पास यदि कोई प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहे तो आप उसे Paytm पर बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। Paytm mall पर कई तरह के प्रोडक्ट बेचे जाते है फिर चाहे वो खाने की चीज़े हो या खाना बनाने की चीज़े हो। 

कई तरह की चीज़े Paytm mall पर बेची जाती है जिसे आप भी बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। Paytm Mall पर कई तरह के और भी Option है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है जिसमे से Reselling एक बेहतरीन Option है। 

यह है वो सभी 6 तरीके जिनकी मदद से आप Paytm से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा और भी कई मोबाइल एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Paytm se Paisa Kaise kamae के बारे में बताया गया है, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

यह भी पढ़ें :

बदलते जमाने के साथ ही Social Media का Craze काफी बढ़ गया है। ऐसे में अगर हम यह देखे की Social Media या Instagram की Profile पर Followers कैसे बढ़ा सकते है तो यह Article आपके लिए ही है। इसके साथ ही आपको हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे है। 

Social media platform पर आप आसानी से अपनी Profile पर Followers बढ़ा सकते है। अगर आप अपनी Profile पर Followers बढ़ाना हां`चाहते है तो आपको हम इस लेख में इसी के बारे में बताने जा रहे है। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आप जान सकते है। 

Instagram पर Followers बढाने के लिए कुछ ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है। अगर आप हमारे द्वारा बताये गए Tips को Follow करते है तो आप इस तरह से अपनी Profile पर Followers ला सकते है। 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ा सकते है ?

Goal Insta : Get Free Unlimited Instagram Followers

Instagram पर अगर आप Followers बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको हम कुछ आसान Tips बता रहे है, साथ ही आपको कुछ ऐसे Application के बारे में बताने जा रहे है जिसके बाद आप आसानी अपनी Profile पर Followers ला सकते है। इसके साथ ही कुछ इन Tips के बारे में बताने जा रहे है जो आप आसानी से समझ सकते है और यहाँ इसके बारे में जान सकते है। 

Instagram पर Followers आप इस तरह से बढ़ा सकते है। यह है वो कुछ Tips and Tricks जहा आप इसके बारे में जान सकते है। Followers बढाने के लिए Account को आप किस तरह से Optimize कर सकते है और साथ ही इसमें आप किस तरह से अपनी प्रोफाइल को Promot और उनकी मदद से आप अच्छा ख़ासा Result ला सकते है। 

अगर आप भी यह चाहते है की आप भी आसानी से अपने Account पर Followers बढाए तो आप इस तरह की Tips and Tricks को Follow कर सकते है। 

#1 – Optimize your account 

किसी भी Instagram account पर Followers बढाने के लिए आपको सबसे पहले यह करना होता है की आप अपने उस Account को Optimize जरुर करे जिस Account को आप Grow करना चाहते है। इस तरह से अगर आप अपने Account को ऑप्टिमाइज़ करते है तो इससे आपके Account की Reach बढ़ेगी और आर आपको उससे काफी बेनिफिट होगा। हालांकि यह एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। 

Content को और Account को ऑप्टिमाइज़ करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु इसमें आपको एक बात का ख़ास ख्याल रखना होता है की आप अपने Account को ऐसे बनाए जैसे की वो किसी ब्रांड का Account का हो और एक Standard लेवल हो। जैसे आपके Account पर एक अच्छा सा Logo हो और साथ ही उस Account कर नाम भी एकदम Professional type का हो। 

#2 – Daily posting 

इसके साथ ही आप अपने उस Account पर रोजाना पोस्ट करे। ऐसे करने से ही आपके Account की Reach बढ़ेगी और आपको तेजी से Followers मिल जायेंगे। रोजाना अगर आप पोस्ट करते है तो Instagram Algorithm आपके Account को समझ जाता है और उस पर ज्यादा से ज्यादा Impression भेजने की कोशिश करता है। 

इस तरह से भी आप बेहद ही आसानी से अपने Instagram account की पोस्ट पर Followers बढ़ा सकते है। हम आपको इसके बारे में एक सही सलाह देते है की आप समय पर और Time to time अपने इस Account पर Post जरुर करते रहे। 

#3 – Actively spend time on instagram 

इसके अलावा आपके पास एक आप्शन और Tips यह भी रहता है की आप इस पर सक्रीय रूप से काम करे और अपने Instagram पर थोडा समय दे, सभी आप इस पर अच्छे रिजल्ट पा सकते है। हालांकि Active रहने का मतलब यह कतई नही है की आप इसमें केवल एक्टिव रहे।

इसमे आप Regular post करते रहे। Regular लोगो के कमेंट का जवाब देने का प्रयास करे साथ ही अपने Account को अमेशा Modify करते है। इससे आपके Account की Organicly Reach बढ़ेगी और आपको इससे फायदा होगा। 

#4 Use Applications 

अगर आप आगे बताई गई इस मोबाइल Application का इस्तेमाल करते है तो इससे भी आप काफी आसानी से और अच्छी संख्या में Followers बढ़ा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। यह है वो कुछ ऐसी Application जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है और अपने Account पर Followers बढ़ा सकते है। 

StimSocial –

यह एक ऐसी मोबाइल Application है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने Instagram account पर Followers बढ़ा सकते है। इस मोबाइल Application को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने Phone में Install कर सकते है। 

इस मोबाइल Application की मदद से भी Followers बढाए जा सकते है। परन्तु यह कितने टाइम तक आपकी प्रोफाइल पर टिके रहेंगे, इसके बारे में कुछ नही कह सकते है। क्योंकि यह  Bot Followers देता है जो की काफी ट्रिकी है। 

Grow Social –

इसके बाद हमारे पास यह एक और अच्छी Application है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और अपने Account पर Followers बढ़ा सकते है। Grow Social Application को भी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और उसकी मदद से Followers बढाए जा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। 

यह मोबाइल Application भी एक तरह से Bot ट्रैफिक ही देती है जो की Lifetime रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नही रहती है। यह Application गूगल पर भी उपलब्ध है। 

GetInsta – 

GetInsta भी एक ऐसी ही Application है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और अपनी Profile पर आसानी से Followers बढ़ा सकते है। यह एक Automatic Application है जो अपने यूजर को आसानी से Profile पर Followers बढाने के Option देती है। 

InsBottle –

यह भी तीसरी ऐसी Application है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी Profile पर Followers बढ़ा सकते है। इस मोबाइल Application की मदद से आप काफी आसानी से अपनी प्रोफाइल पर Followers बढ़ा सकते है। यह एक Software है जो Bot के रूप में Like और Followers देता है।

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो पैसा नहीं कमाना चाहता हो कैसा हो अगर आप अपना खुद का Business करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज आपके लिए बेहद बेहतर Business Idea लेकर आए हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि business idea तो बहुत तरह के होते हैं, आज हम आपके लिए Business Idea without investment लेकर आए हैं यानी कि आप बिना पैसा invest करें अपना खुद का business खड़ा कर सकते हैं, और बन सकते हैं करोड़पति अगर आप भी चाहते हैं करोड़पति बनना तो हमारी इस post पर आखिरी तक बने रहें।

सबसे पहले हम जानेंगे कि Business Idea क्या है और आज हम आपको किस business idea के बारे में बताने वाले हैं, एक ऐसा business idea जिसको आप बिना investment के शुरू कर सकते हैं, और साथ ही साथ आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं पैसा कमाना कौन नहीं चाहता करोड़पति बनना कौन नहीं चाहता तो अगर आप भी चाहते हैं करोड़पति बनना और बिना investment के चाहते हैं अपना business शुरू करना तो हम आपके लिए लेकर आए हैं social Media Manager Business Idea आइए जानते हैं इसके बारे में।

Business Idea क्या है?

Business Idea : घर बैठे लखपति बनना चाहते हो तो, ये Business अभी शुरू करो

Business idea यानी business शुरू करने के लिए कोई idea कि आप इस तरह का business करें जिससे कि आपको मुनाफा हो और आपका नुकसान भी ना हो तो आज हम ऐसा ही एक business idea आपके लिए लेकर आए वैसे तो business idea बहुत तरह के होते हैं, लेकिन एक सही business idea वही होता है, जो आपको मुनाफा दे और आपके लिए बेहतर हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं without investment business idea यानी कि बिना किसी investment के ऐसा business idea जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।

Social Media Manager Business Idea क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज इस वर्तमान युग में Social Media का craze दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इसी के चलते आज हम आपके लिए Social Media द्वारा एक ऐसा business लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप लाखों कमा सकते हैं बिना किसी investment के आइए जानते हैं इस business को कैसे शुरू करना है।

Social Media Manager Business कैसे शुरू करें?

अगर आप social media में रुचि रखते हैं और बिना investment के business शुरू करना चाहते हैं, तो यह business आपके लिए बेहद कमाल का होगा इसमें आपको Freelancing का काम करना है, जैसे कि आप को बड़े बड़े social media platform को मैनेज करना है, आपको बड़े-बड़े platform से account manage करने होंगे आप अपने घर से भी कर सकते हैं, आइए कुछ steps के जरिए जानते हैं आपको यह business कैसे शुरू करना है।

  • सबसे पहले आपको Freelancing website पर जाना है और account बनाना है।
  • Freelancing में आपको घंटों के हिसाब से पैसे मिलते हैं जितने घंटे आप काम करेंगे उसने आपको पैसे मिलेंगे।
  • इसके लिए आपका internet connection अच्छा होना चाहिए आप बड़े बड़े celebrity के account को भी manage कर सकते हैं।
  • अगर आपको किसी बड़ी कंपनी में Social Media account का काम मिल जाए तो आप अपनी team भी लगा सकते हैं इस काम में और आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा।

तो यह थे बहुत ही आसान से तरीके Social Media द्वारा business करने के उम्मीद करते हैं, आज का हमारा यह business Idea के लिए बेहद कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई से आगे जरुर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें :

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और किसी ऐसे Business की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक बेहद कमाल का Business Idea लेकर आए हैं जिसमें आपको ज्यादा investment करने की भी जरूरत नहीं है, यह Business आपके लिए बहुत कमाल का साबित होने वाला है क्योंकि इसमें आपको बहुत अधिक मुनाफा भी होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Tiffin Service का business लेकर आए हैं, यानी कि जो लोग घर का खाना खाना पसंद करते हैं आप उन लोगों तक खाना पहुंचा सकते हैं और एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो आज भी जानते हैं कि इस business को कैसे शुरू किया जा सकता है और इस business में कितना मुनाफा आपको हो सकता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के वर्तमान युग में लड़के हो या लड़कियां अपनी पढ़ाई के लिए बाहर निकलते हैं अपने घर वालों से दूर रहते हैं Job करते हैं अपने घर वालों से दूर रहते हैं और ऐसे में अक्सर वह खुद खाना नहीं बना पाते हैं या किसी को खाना बनाना नहीं आता तो ऐसे में वह लोग बाहर से खाना खाते हैं लेकिन बाहर का खाना खाते खाते अक्सर लोग बोर हो जाते हैं, और बाहर के खाने में वह स्वाद नहीं आता जो स्वाद घर के खाने में आता है, तो जो लोग घर का खाना खाते-खाते बोर हो गए हैं आप उन लोगों को Tiffin की service देकर पैसा कमा सकते हैं।

इस business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा investment की जरूरत नहीं है, और ना ही आपको ज्यादा मेहनत करनी है केवल आपको अपना Tiffin का business उस जगह पर शुरू करना है जहां पर लोगों को घर के खाने की तलाश हो और आसपास ऐसी सुविधा ना हो वहां पर आपका यह business धमाकेदार चलने वाला है तो आइए जानते हैं इस business को कैसे शुरू करें।

Business Idea क्या है?

New Business Idea : इस बिजनेस को घर से शुरू करके हर दिन ₹10000 कमाए

Business Idea क्या है Business Idea तो बहुत तरह के होते हैं लेकिन एक अच्छा business Idea वह होता है जो आपको अधिक मुनाफा दे और आपको नुकसान ना हो तो इसी तरह से आज हम आपके लिए एक ऐसा business Idea लेकर जिसके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, वह भी बहुत कम investment में तो आइए जानते हैं इस business Idea के बारे में।

Tiffin Service Business Idea क्या है?

Tiffin service business Idea एक ऐसा idea है जो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं, जी हां जो लोग घर का खाना खाते-खाते बोर हो गए हैं आप उन लोगों को tiffin की service देखकर घर का खाना पहुंचा सकते हैं, और आप इसके द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, आप इस business को शुरू करने के लिए ऐसी जगह पर जाएं जहां पर लोगों को घर का खाना खाने की ज्यादा तलाश है जैसे कि Hostel, PG Industrial area इत्यादि।

Tiffin Service Business कैसे शुरू करें?

अगर बात करें Tiffin service business की तो आप इस business को घर से शुरू कर सकते हैं, वह कैसे सबसे पहले आपको target करना है की आपको किस जगह पर अपना business शुरू करना है, आपको tiffin service के लिए Hostel, PG और Industrial area को Target करना है, क्योंकि ऐसी जगह पर ही लोगों को घर का खाना खाने की तलाश होती है क्योंकि यहां पर लोग अकेले रहते हैं अपनी family से दूर तो इन लोगों को घर का खाना नहीं मिल पाता है, इसलिए आप इन लोगों तक घर का खाना पहुंचा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Home cook food की Industry 85 Billion dollar की है।

Tiffin Service शुरू करने के लिए कुछ जरूरी Steps

  • Tiffin service शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपका business किस जगह पर चलेगा जिसके लिए आपको Hostel PG और Industrial area target करना है।
  • इसके बाद आपको वहां जाकर उन लोगों से contact करना है जो लोग घर का खाना खाना पसंद करते हैं।
  • इसके बाद आपको यह देख लेना है कि आपको कितने tiffin की service मिली है उस हिसाब से आपको सामान लाना है जैसे की सब्जी, आटा इत्यादि यह सामान आप अपनी नजदीकी किसी भी wholesalers से खरीद सकते हैं।
  • इसके बाद आपको देखना है कि आपको कितने tiffin की service मिली है उस हिसाब से आपको कर्मचारी रखने हैं तो आप रख सकते हैं, अन्यथा खुद भी इस काम को शुरू कर सकते हैं।

अंतिम शब्द –

तो यह था हमारा आज का बहुत ही आसान सा Business Idea जिसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं, यकीन मानिए यह business आपका बहुत ही कमाल का साबित होगा क्योंकि आपको इसमें ना ही ज्यादा investment की जरूरत है, पर आपको ना ही इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है साथ ही साथ इस business में मुनाफा भी बहुत अच्छा है, उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे हज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें :

car Loan : कार लोन क्या होता है ? कार लोन कैसे लें ? : बढ़ते जमाने के साथ लोगो की जरूरत भी बढती जाती है। ऐसे में लोगो के मन में कई बार Car लेने के बारे में ख्याल जरूर आता है। अगर कोई आवेदक Car लेने की सोचता है तो उसके मन एक ही ख्याल सबसे पहले आता है की ऐसा कोई स्त्रोत है जिसकी मदद से हम आसानी से Car ले सकते है और उसके पैसे हर महीने चूका सकते है ? 

भारत में बैंक ऐसी ही सुविधा देती है जिसमे देश में हर कोई बैंक से गाडी खरीदने के लिए Loan ले सकता है। उस Loan को लेने के लिए आवेदक के पास कुछ पात्रता और कुछ योग्यताओं का होना जरुरी है। हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है की आप किस तरह से Car Loan ले सकते है ? और साथ यह भी बतायेंगे की Car Loan क्या होता है ?

Car Loan क्या होता है ?

car Loan : कार लोन क्या होता है ? कार लोन कैसे लें ?

सामान्य तौर पर देखा जाए तो बैंक में कई तरह के Loan दिये जाते है। जब भी हम अपने लिए गाडी खरीदने के लिए Loan लेते है तो वो Loan Car Loan की सूची में आता है। गाडी खरीदने के लिए हम बैंक से Loan ले सकते है साथ ही इस Loan को कई वित्तीय संस्थानों ले सकते है। 

Car Loan हम बैंक से ले सकते है और इसके साथ ही हम इस Loan को कई वित्तीय संन्स्थान से भी ले सकते है। Loan लेने से पहले हमारे पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चहिये साथ ही हमारे पास Loan को वापस कैसे चुकायेंगे उसके लिए भी दस्तावेज होने चाहिए। 

Car Loan लेने के लिए हमारे पास क्या दस्तावेज होने चाहिए

Car Loan लेने के लिए हमारे पास यह कुछ दस्तावेज होने जरुरी है – 

  • Loan हेतु फॉर्म – आवेदक जिस भी बैंक से Loan ले रहा है उस बैंक का आवेदन का प्रपत्र होना भी जरुरी है। इसके लिए आवेदक के पास एक फॉर्म प्रॉपर होना जरुरी है। 
  • आधार Car्ड – आवेदक जो इस Loan को लेना चाहते है उसके पास अपना खुद का आधार Car्ड होना जरुरी है। यह केवल पहचान के लिए जरुरी होता है। 
  • पेन Car्ड – आवेदक का पेन Car्ड भी Loan के लिए जरुरी है। अगर कोई ग्राहक Loan ले रह है तो उसमे पेन Car्ड बेहद ही जरुरी होता है जिसकी मदद से आपको Loan लेने में और Loan कितना मिलेगा यह सब निर्धारित करने में बैंक को आसानी होगी। 
  • ड्राइविंग लाइसेंस – इसके अलावा आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है। गाडी जिसके नाम से लिया जा रहा है तो उसकी के नाम से Loan मिलेगा और उसी का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है। 
  • आईटीआर – आवेदक जो Loan ले रहा है उसके पास अपने कहा का आईटीआर होना जरुरी है। आवेदक जो इस तरह के Loan ले रहा है उसको बैंक में यह दिखाना होता है की वो कमाई करता है और Loan को वापस चुकाने में सक्षम है। 

इस सब के अलावा बैंक आपसे और भी कई प्रपत्र मांग सकती है और साथ ही कई तरह के और भी दस्तावेज मांग सकती है। उन सभी दस्तावेजों को आपको बैंक को दिखाना होता है जो की जरुरी है। 

बैंक में Car Loan पर कितना ब्याज लगता है ?

हर बैंक के अपने – अपने अलग – अलग नियम होते है। कौनसी बैंक कितना ब्याज लेती है। इसके बारे में बताना मुश्किल होता है। परन्तु आप यहाँ पर हर बैंक की ब्याज दर के बारे में जान सकते है। 

बैंक का नामब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक7.20% से शुरू
भारतीय ओवरसीज बैंक7.55% से शुरू
जम्मू कश्मीर बैंकRLLR + 0.75% आगे (फ्लोटिंग)RLLR + 1.50% आगे (तय)
कैनरा बैंक7.30% से शुरू
एचडीएफसी बैंक7.95% बाद (रैक ब्याज)
करूर वशिया बैंक7.80% से शुरू
साउथ इंडिया बैंकरेपो दर + 5.10%
आईडीबीआई बैंक7.35% बाद (तैरना)
यस बैंकबैंक से संपर्क करें
कर्नाटक बैंक8.05% आगे
फेडरल बैंक ऑफ इंडिया8.50% आगे
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक8.25% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक6.65% से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया7.40% से शुरू

Car Loan हेतु कैसे आवेदन करे ?

Car Loan हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कई आप्शन होते है। जिसमे या तो वे खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। आप जिस भी बैंक से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। 

Car Loan कितना मिलता है ?

Car Loan के बारे में यह एक सबसे बड़ा सवाल है की हमे Car Loan कितना मिलता है। अगर हम बात Carे इसके बारे में तो Car की जो भी कीमत है ( On Road ) उस कीमत का लगभग 85 प्रतिशत बैंक देगी। इस पैसों को वो आपको नही देती है बल्कि आप जहा से गाडी लेते है उस कंपनी को देती है। 

Loan लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से आवेदन कर सकते है और साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र से भी आवेदन कर सकते है। 

Car Loan कब तक मिलता है ?

Car Loan कितना मिलता है यह उस बात पर निर्भर करता है की आप वो Loan कितना ले रहे है और साथ ही वो Loan किस बैंक से ले रहे है। हर बैंक अलग – अलग समय के लिए और अलग – अलग ब्याज दर पर Loan देती है। यह नियम हर बैंक का अलग – अलग होता है। 

हर बैंक अपने ग्राहकों को अलग – अलग समय के लिए Loan देती है। वही अगर आप इस Loan को लेते है तो उस पर आपको सबसे हर बैंक की ब्याज दर देखनी चाहिए। जहा से यह Loan सस्ता पड़े वही से लेना चाहिए। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Car Loan के बारे में बताया गया है। उम्मीद है यह आपको पसंद आया होगा और यह जानCarी अच्छी लगी होगी।

ये भी पढ़ें :

अगर आप अपना खुद का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं और पैसा कमाने के लिए तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक होने वाला है, क्योंकि आज हम आपके लिए बहुत ही कमाल का ऐसा Business लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप आसानी से 60,000 हर महीना कमा सकते हैं, जैसा कि आज के इस वर्तमान युग में सभी लोग यह चाहते हैं कि उनका खुद का Business हो क्योंकि नौकरी मिलना इतना आसान नहीं रहा है और जो लोग किसी के नीचे काम नहीं करना चाहते उनके लिए यह बहुत ही बेहतरीन मौका है कि वह अपना Business शुरू कर सकें तो आइए जानते हैं एक ऐसे Business के बारे में जो आप आसानी से कर सकते हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसा Business लेकर आए हैं जो है T-shirt Printing का आप T-shirt Printing करके हर महीने minimum 60,000 तक कमा सकते हैं और इस business को आप किस तरह से शुरू कर सकते हैं आपको इसके लिए क्या करना है यह सभी जानकारियां हम आपको विस्तार से देंगे आज की इस पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Business Idea क्या है।

Business Idea क्या है?

New Business Idea : इस बिजनेस को सिर्फ 2 घंटे करके महीने का ₹60,000 तक कमाए

अगर हम बात करें Business Idea की तो Business Idea बहुत तरह के हो सकते हैं लेकिन आज हम आपको T-shirt printing business idea के बारे में बताएंगे और हम यह भी बताएंगे कि आप इस business को कितने पैसों से शुरू कर सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इसको मात्र ₹2,00,000 से शुरू कर सकते हैं अब जानते हैं कि आपको इस business को किस तरह से शुरू करना है और इसके लिए क्या करना है।

Business Idea T-shirts Printing
मुनाफा60,000 प्रतिमाह
लागत2,00,000
Market Demand100 Tshirts per day minimum
T-shirt के Busines को चलाने के लिए कितने कर्मचारी चाहिएआप T-shirt printing के business को चलाने के लिए शुरुआत में 5 से 10 कर्मचारी को लेकर इस Business को शुरू कर सकते हैं।

Tshirt Printing Business Idea क्या है?

Business idea कई तरह के हो सकते हैं और कई तरह के business होते हैं, जैसे कि आज हमने आपको T-shirt printing business के बारे में बताया आप t-shirt Printing का business करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं, और आपने देखा होगा कि यह बहुत ज्यादा Trend में भी है अक्सर आपने market में नई नई printing T-shirt देखी होंगी तो आप इस business को करके आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जो भी व्यापारी इस business को करता है वह मुनाफे में रहता है।

T-shirt Printing के business में आपको अच्छा खासा मुनाफा इसलिए होता है क्योंकि आप plane t-shirt minimum 60 से ₹70 या तक की खरीद सकते हैं और उस पर print करके उस पर ₹20 का margin भी रखते हैं तो आप अगर दिन की 100 T-shirt sale करते तो आसानी से महीने के ₹60,000 कमा सकते हैं।

T-shirt Printing का business कैसे शुरू करें?

अब बात आती है कि आप इस Business को कैसे शुरू कर सकते हैं तो इस business को शुरू करना इतना मुश्किल नहीं है केवल आपको simple tshirt खरीदनी है, और tshirt printing की मशीन लेकर आनी है, जो कि ₹200000 की आती है, इसके बाद आपको कर्मचारी रखने हैं वह आप अपने हिसाब से रख सकते हैं आप कितना बड़ा business करना चाहते हो इसके बाद T-shirt को print कराकर market में sale कर सकते हैं।

T-shirts Printing Machine कहां से खरीदें?

अगर आप भी T-shirt Printing Business को करना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि T-shirt को प्रिंट करने वाली मशीन कहां मिलेगी अगर आपको यह नहीं पता है तो हम आपको इसका पता बता रहे हैं आप इस पते पर जाकर T-shirt Printing Machine को आसानी से खरीद सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, Address:- 3rd floor, B-44, Sector -10 Noida, uttar pradesh- 201301

कच्चा माल कहां से खरीदें?

अगर आप T-shirt printing का business करते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि इस business के लिए आप कच्चा माल कहां से खरीदें जैसे कि मशीनरी एवं कच्चा माल तो आप कच्चा माल खरीदने के लिए Justdial और Indiamart जैसी website से डायरेक्ट खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कमाल का साबित होगा आज की इस आर्टिकल में हमने आपको tshirt printing के व्यापार के बारे में बताया अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूरत है।

ये भी पढ़ें :