Business Idea In Hindi : कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाए : कमाल के 25 बिजनेस आइडिया से

Business Idea in Hindi : कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाए : कमाल के 25 बिजनेस आइडिया से : भारत में Startup का एक Trend चल रहा है। ऐसे में अगर कोई Business करना चाहता है तो यह आर्टिकल उनके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुल 25 Low investment business idea के बारे में बताने जा रहे है। अगर आपके मन में भी Business करने का ख्याल आ रहा है तो आप इन Business को कर सकते है। 

Top 25 Low Investment Business Idea में उन Business Idea के बारे में आपको बतायेंगे जिनको आप कर सकते है जिसमे Investment काफी कम लगेगा। इसके अलावा इन Business में आप आसानी से निवेश कर सकते है। ऐसे ही कुछ Business Ideas के बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे है – 

Top 25 Low Investment Idea.

business idea in Hindi : कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाए : कमाल के 25 बिजनेस आइडिया से

कम निवेश के साथ आप यह Business कर सकते है। Top 25 Low Investment Ideas, यह है – 

Coffee Shop

Coffee और Tea यह दोनों ऐसे पेय पदार्थ है जिन्हें पीने के लिए लोग सडको किलोमीटर का सफ़र तय कर लेते है। अगर आप इस Business को शुरू करने की सोच रहे है तो इसमें आपको कम से कम निवेश करने की जरूरत होती है और इतना ही नही इसमें आपको कोई ज्यादा बड़ी दूकान खोलने की भी जरूरत नही होती है। 

एक छोटी से दूकान में आप इस काम को शुरू कर सकते है। इसमें आपको कम से कम 10 हजार तक का निवेश करना होता है जो की हमारे हिसाब से थोडा वाजिब है। इसमें आप थोड़े पैसे निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Bakery Shop

जन्म दिन या किसी पार्टी या समारोह में हर किसी को केक की जरूरत तो होती ही है ऐसे में आप इस Business को शुरू कर सकते है। इस Business में आपको कम से कम 25 से 30 हजार तक का निवेश करना होता है। इस Business में कम से कम एक दूकान की जरूरत होती है या इस Setup को घर पर भी लगया जा सकता है।

Fast Food

आज की नई पीढ़ी खाने की बड़ी शौकीन होती है। खाने की शॉप या Fast food shop को भी आप खोल सकते है। इस Business को करने के लिए इसमें 50 हजार तक का निवेश करना पड़ सकता है। 

इसके लिए आप या तो खुद का कोई Shop open कर सकते है या इसके लिए आप कोई ठेला या लारी के जैसी खोल सकते है। भीडभाड वाले इलाके वाले स्थान में यह शॉप खोल सकते है जिसके बाद आपको इससे काफी फायदा मिल सकता है; 

Gift shop

शादी सामारोह या जन्म दिन के समय या किसी विशेष दिवस पर हर कोई एक दुसरे को तोहफे देना पसंद करते है। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा Business Idea बन जाता है। अगर किसी भी Business को शुरू करने से पहले इस Business को एक बार जरूरत Try करे। 

इस Business को शुरू करने से पहले आपको कम से कम 30 हजार तक निवेश करना होता है वही इसके बाद इसमें आप जितना सामान भरवाते है उसकी हिसाब से भी निवेश करना पड़ सकता है। 

Interior Designing

Interior designing की आज के समय में मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। अगर कोई नया घर बनाता है और वो अपने घर में नई-नई डिजाईन करवाना चाहता है तो उसके लिए इस Business की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर कोई इस Business की शुरुआत करता है तो उसे इससे काफी फायदा मिल सकता है। 

इस Business को शुरू करने से पहले यह जानना जरुरी है की क्या आपको यह काम आता है या नही। अगर आता है तो ठीक है नही तो आप इस काम को शुरू कर सकते है। इस Business के शुरुआत में कितने पैसे खर्च होते है इसका कहना मुश्किल है परंटी इतना जरुर कहा जा सकता है की इसमें आपको कम से कम 30 हजार शुरुआत में खर्च हो सकता है। 

Makeup Artist 

किसी भी शादी समारोह इत्यादि में दुल्हन और दुल्हे को सझाने के लिए या किसी भी अन्य तरह के प्रोग्राम में Makeup हेतु कई तरह के Makeup Artist की जरूरत होती है। ऐसे में अगर कोई इस Business की शुरुआत करता है तो वो इसे कर सकता है। 

इस काम की शुरुआत के लिए कम से कम 15 से 20 हजार रूपये खर्च करने की जरूरत रहती है। ऐसे में अगर कोई ऐसा व्यक्ति या या महिला इस काम करना चाहते है तो वो इसे कर सकते है। इस Business में भी काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। 

Online Tution

अगर किसी को पढ़ाने का शौक है तो ऐसे में वो ऑनलाइन कोचिंग करवा सकता है और उससे पैसे कमा सकता है, अगर आप पढ़ाने का शौक रखते है तो आप ऑनलाइन कोचिंग शुरु कर सकते है। इसमें आपको वैसे कोई ज्यादा खर्च नही आएगा। 

इसमें आपको कम से कम 5 से 10 हजार तक का खर्च आ सकता है और वो भी जरुरी नही है। इस Business से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। 

Photography

अगर किसी को Photo खीचने और उसे लोगो के साथ शेयर करने का शौक है तो उसके लिए आप अपने इस Passion को Business में बदल सकते है। अगर आपके पास अच्छे फोटो है तो उसे आप आसानी से ऑनलाइन बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। 

ऑनलाइन फोटो लाखों रूपये में बिकते है। यह एक काफी अच्छा Business हो सकता है। इसके लिए आपको कम से कम एक अच्छा कैमरा लेना होता है। वैसे आजकल तो स्मार्ट फ़ोन भी काफी स्मार्ट आ रहे है जिसमे आप आसानी से फोटो खींच सकते है। 

Dance Studio

नाचने गाने का शौक रखने वाले लड़के और महिलाये इस काम को Business के तौर पर शुरू कर सकती है। अगर कोई महिला या पुरुष इस Business को करना चाहते है तो वो केवल घर या बाहर ऑफिस लगा के डांस स्टूडियो बना सकते है। 

इस डांस स्टूडियो में या तो आप दुसरो को डांस सिखा सकते है या खुद डांस के विडियो बना कर उसे ऑनलाइन अपलोड कर के पैसे कमा सकते है। डांसिंग स्टूडियो में अगर आप निवेश करने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको कम से कम 20 से 30 हजार तक का खर्चा आ सकता है। 

Youtuber

ऑनलाइन Video बनके उसे लोगो तक पहुचाने के लिए Youtube एक अच्छा जरिया है। इसमें आप अपनी स्किल के अनुसार विडियो बना सकते है और उसे Youtube पर अपलोड कर के उससे पैसे कमा सकते है। इस काम से आप कम से कम महीने के 40 से 50 हजार तक कमा सकते है। 

अगर बात करे इस Business में निवेश की तो इसमें आपको कम से कम निवेश या न के बराबर निवेश करने की जररूत होती है। इसमें आप्प Google Adsense की मदद से पैसे कमा सकते है। 

Blogging 

Blogging से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप यह चाह रहे है की आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए तो उसके लिए आपको कम से कम एक ब्लॉग की जरूरत होती है। यह ब्लॉग आप ऑनलाइन बना सकते है। यह फ्री और Paid, दोनों मोड में उपलब्ध है। 

एक ब्लॉग को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5 हजार रूपये होने चाहिए। इन पैसो से आप आसानी से एक ब्लॉग शुरू कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। एक ब्लॉग से महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है।    

Pet Shop

देश और दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हें जानवरों से प्यार है और वो उन्हें पालना भी पसंद करते है। अगर आपको भी कुत्तों से प्यार है तो आप भी इस तरह का Business शुरू कर सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। 

इस तरह के Business को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 40 से 50 हजार रूपये होने चाहिए वही एक छोटा सा गार्डन भी होना चाहिए जिसमे आप अलग – अलग तरह के कुत्ते रख सकते है और उन्हें बेच सकते है। इस Business से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। 

Application Developer 

अगर आप एक प्रोग्रामर है या Software Developer है तो आप काफी आसानी से दुसरो के लिए वेबसाइट और सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन Develop कर सकते है और उसकी मदद से पैसे कमा सकते है। 

इस काम को शुरू करने में वैसे कोई ख़ास पैसे खर्च नही होते है परन्तु शुरुआत में 20 से 30 हजार रूपये खर्च हो सकते है। इस तरह के काम से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। यह एक Skill पर आधारित Business है और इसे शुरू करने से पहले आपके पास इससे जुडी स्किल होनी चाहिए। 

Content Writer 

अगर किसी के पास लिखने की Skill है तो वो इस Business की मदद से काफी ज्यादा कमा सकते है। Application developer की भाँती यह भी एक Skill Based Business है। इस Business को करने के लिए आपके पास थोड़ी Writting से जुडी Skill होनी चाहिए। 

उसके बाद आप इस काम को शुरू कर सकते है और इससे काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है। इस काम को शुरू करने में आपके न के बराबर पैसे खर्च होते है वही इससे आप महीने के हजारों रूपये कमा सकते है। 

Amazon Seller 

Amazon Seller एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप कोई भी सामान बेच सकते है और वो भी बिना किसी समस्या के। अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहते है। इसक काम को करने के लिए वैसे कोई ख़ास पैसे खर्च नही करने होते है पर हां सामान को पैक करने के लिए आपके पास पहले से कुछ सामान जैसे स्टीकर और टेप इत्यादि होने चाहिए। इस काम से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। 

इस Business को शुरू करने के लिए किसी भी तरह के Skill की जरूरत नही होती है बस आपको सामान ऑनलाइन बेचना आना चाहिए। इस काम से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 

Clothing Shop

यह काम करने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे निवेश करने की जररूत पड़ सकती है। कपड़ों की दूकान खोलने के लिए आपके पास कम से कम एक छोटी या बड़ी दूकान होनी चाहिए। उसके अलावा आपकी दूकान में कपडे रखने की जगह और सामान बेचने की कला का होना जरुरी है।

यह एक Local business है जिसे हर कोई कर सकता है और इस Business को करने के लिए उसके पास थोड़ी Skill होना जरुरी है। इस Business को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 1 लाख से अधिक होने चाहिए। इस तरह से आप आसानी से इस Business को कर सकते है। 

Food card

यह भी एक तरह का Street Food टाइप का ही Business है। अगर आप घर या गली – गली जाकर खाना बेचना का काम करना चाहते है तो उसके लिए इस Business को कर सकते है। इस बुसिनेस को करने के लिए आपके पास कम से कम एक छोटी गाडी या छोटी लारी होना जरुरी है। 

उसके बाद इस काम को शुरू कर सकते है और इससे महीने के लाख रूपये तक या इससे ज्यादा भी कमा सकते है। यह भी आसान काम में से एक है। 

Mobile Shop

अपने घर के आसपास और गाँव में मोबाइल शॉप खोल के भी काफी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है। मोबाइल शॉप खोलने के लिए आपको कम से कम 1 लाख के निवेश करना पड़ सकता है और उसके बाद इससे आप महीने के 50 हजार तक कमा सकते है। इस काम को आप घर से भी शुरू कर सकते है या चाहे तो इससे आप दूकान लगा सकते है। 

Baby Sitting

अगर कोई Babysitting का भी काम शुरू करना चाहते है तो वो भी घर से कर सकते है। काफी लोग ऐसे होते है तो काम करने में काफी Busy रहते है और उनके पास अपने बच्चे पालने के समय नही होता है तो वो Baby Sitting को Hire करते है तो उसके बदले में वो Baby Sitting को महीने के कुछ पैसे देती है। इस तरह से कोई भी महिला इस काम को कर सकती है। 

Nursery 

दुनिया में पेड़ पोधो को मोहब्बत करने वाले लोग भी काफी ज्यादा है। अगर आप Nursery खोलते है। जो लोग पेड़ पोधे बेचने में अपना करियर बनाना चाहते है। अगर आप इस तरह के काम को करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास यह एक अच्छा आप्शन है और इसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। 

Wedding Planner

शादी समारोह में प्लानिंग करने के लिए भी यह एक अच्छा काम है। इस तरह के काम को करने के लिए किसी भी तरह के निवेश करने की जरूरत नही रहती है। इस काम को करने के लिए आपको शादी समारोह के आर्डर लेने होते है और उसके बाद वहा पर शादी में सजावट और सारे मैनेजमेंट का काम करना होता है। इस काम से एक शादी के लिए आपको पैसे लाखों में मिल सकते है। 

यह है वो सब Business जिसमे आपको कम से कम निवेश की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें -:

about author

Techvip

techwinks0@gmail.com

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *