Insta Grow : Boost Your Instagram Followers Using This Trick

Instagram एक ऐसा Social media platform है जिसकी मदद से आप आसानी से Followers बढ़ा सकते है और उस Platform की मदद से अपनी प्रोफाइल बना सकते है और उस पर आप आसानी से Followers बना सकते है। हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Instagram Account को Grow कर सकते है।

अगर आप भी चाहते है की आप किस तरह से अपनी प्रोफाइल पर Followers बढ़ा सकते है। इसके बारे में आपको हम इस लेख में बताने जा रहे है। यहाँ पर हम कुछ ऐसे Tips और कुछ ऐसे Tricks बताने जा रहे है और साथ ही कुछ ऐसी ही Application के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से Followers की संख्या बढ़ा सकते है। 

Instagram Followers ग्रो कैसे करे ?

Insta Grow : Your Instagram Followers Using This Trick

Instagram पर Followers Grow करना बेहद ही आसान है और साथ ही आप कुछ ऐसे टिप्स और बातें भी बताएँगे जिसकी मदद से आप आसानी से Followers Grow कर सकते है। अगर आप भी हमारे बताये गये Tips को Follow करते है तो आप आसानी से अपनी प्रोफाइल पर Followers बढ़ा सकते है। 

Instagram पर Followers बढ़ाना बेहद ही आसान है और साथ ही इस पर आप काफी आसानी से अपने Account को Grow कर सकते है। कुछ ऐसी Application के बारे में आपको हम बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप ना केवल अपनी प्रोफाइल को ग्रो कर सकते है बल्कि उस पर काफी अच्छे रिजल्ट ला सकते है। 

कुछ ऐसे Tips जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है अपने Account Grow करने के लिए और अपने Account पर Followers बढ़ा सकते है बेहद ही आसानी से। यह है वो कुछ आसान Tips जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और अपने अकाउंट को Grow कर सकते है। हम आपको इस लेख के माध्यम से 7 ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने Followers बढ़ा सकते है। 

#1 – Make profile like professional 

सबसे पहले तो आपको प्रोफाइल अच्छी दिखनी चाहिए और प्रोफेशनल दिखनी चाहिए। अगर आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल दिखती है तो आपके Followers बढ़ने की ज्यादा चांस है। Profile को Attractive बनाये रखे जिससे यह आसान होगा की आप अपनी प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल रूप दे सके। इस तरह से आप अपनी प्रोफाइल पर अच्छा खासा प्रभाव डाल सकते है। 

#2 – Upload post daily

Instagram पर अपनी प्रोफाइल पर Post Daily Update करे। रोजाना फोटो या विडियो अपलोड करने से आपके Account की Authority build होती है। रोजाना अपने अकाउंट पर कम से कम 1 और अधिकतम 2 फोटो अपलोड करे। फोटो के अलावा आप विडियो भी अपलोड कर सकते है।  

फोटो अपलोड करने के साथ ही उस फोटो के साथ एक अच्छा सा Caption जरुर लिखे। Caption लिखने से यूजर को यह पता चलता है की आप उस फोटो के बारे में Audience को क्या बताना चाहते है। 

#3 – Use Hashtag in photo caption

अपने अकाउंट पर आप जब भी कोई फोटो और विडियो अपलोड करते है तो उस पर फोटो पर Hashtag का इस्तेमाल जरुर करे। Hashtag का इस्तेमाल करने से पहले यह जरुर ध्यान रखे की आप वैसे ही Tag का इस्तेमाल करे जो काफी पोपुलर हो। 

Hashtag का इस्तेमाल करना और Post के caption में लिखना इसलिए जरुरी है ताकि Instagram के Program को यह पता चल सके की आपकी पोस्ट किस विषय के बारे में है और आप किन लोगो को उस पोस्ट को दिखाना चाहती है। 

#4 Get mentioned by other account

Instagram में खुद को प्रमोट करने का एक सही तरीका यह भी है की जिसमे आप किसी और अकाउंट पर खुद को Mention करवाए। अगर आपके अकाउंट को कोई और अकाउंट Mention करते है तो उससे आपको काफी फायदा मिलता है। साथ ही आपके अकाउंट पर लोगो की Reach बढती है और उससे आपको Followers भी मिल सकते है। 

#5 Buy Followers 

इन सब के अलावा एक और अच्छा आप्शन यह भी है जिसकी मदद से आप अपने Followers बढ़ा सकते है। इसमें आप किसी और अकाउंट से अपने अकाउंट के लिए Followers बढ़ा सकते है। 

Followers खरीदने के लिए आप किसी ऐसे अकाउंट से Followers ले सकते है जो आपके Account से Match करता हो और आपके उनकी Audience और आपकी Audience में समानता हो, समानता से हमारा मतलब है की आपकी Audience जो भी देखना पसंद करती है दुसरे अकाउंट की Audience भी वो ही देखना पसंद करती हो। 

#6 Use Followers Grow Application

Instagram Followers बढाने के लिए आपको सबसे पहले उस Application के बारे में खोजना होता है जो वास्तव में Followers देती है। ऐसी एप्लीकेशन को Paid और Free तरीके से Followers देती है। 

उस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से Followers ले सकते है। हमारे इस ब्लॉग पर भी कई सारी एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है जिसके बारे में आप आसानी से पढ़ सकते है। ऐसी एप्लीकेशन के बारे में आप जान सकते है जैसे Insta Followers, Get Followers etc यह सभी एप्लीकेशन इसमें शामिल है। 

#7 Follow and follow back

Follow and follow back यह एक तरह का Concept है। इसकी मदद से आप आसानी से अपने Followers बढ़ा सकते है। अगर आपके पास कोई अच्छा Social Group है तो आप आसानी से इसकी मदद से Follow back का Concept का इस्तेमाल कर सकते है। 

अगर आप किसी और को Follow करते है तो उससे आप एक रिक्वेस्ट कर सकते है की वो आपको वापस Follow करे, इस तरह से आपके Followers बढ़ने के ज्यादा चांस है। इसकी मदद से आप आसानी से Followers बढ़ा सकते है। 

about author

Techvip

techwinks0@gmail.com

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *