Business Loan क्या है ? : बिजनेस लोन कैसे ले [2022]

Business Loan क्या है ? : बिजनेस लोन कैसे ले [2022] : Business करने के लिए हमारे पास सबसे ज्यादा जरुरी चीज होती है वो है पूंजी। अगर किसी Business की शुरुआत करनी है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी पैसे होते है। Business की शुरुआत करने से पहले हमारे पास पैसे निकालने के लिए दो Option होते है जिसमे से एक तो यह है हम हमारी पूंजी लगाए वही दूसरा आप्शन होता है की बैंक से Loan ले और उनसे Business करे। 

अगर आप बुसिनेस करने के लिए Loan लेने की सोच रहे है तो आपको हम इस लेख के माध्यम से ऐसे ही कुछ Loan लेने के तरीकों के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से Loan ले सकते है साथ ही आपको इससे काफी फायदा मिल सकता है। 

बढती तकनीक के साथ ही Loan के तरिको के में भी काफी बदलाव आया है, ऐसे में आपके पास और कौनसे आप्शन है जिनकी मदद से आप Loan ले सकते है और उसका इस्तेमाल अपने Business को बढाने में कर सकते है। 

Business Loan क्या होता है ?

सामान्य तौर पर देखा जाए तो Business Loan वो Loan होता है जो Loan किसी भी Business और व्यवसाय के लिए लिया जाता है या किसी Business पर Loan लिया जाता है। Business Loan किसी भी बैंक से या वित्तीय संस्थान से लिया जा सकता है। इस Loan तरह के Loan सामान्य तौर पर बैंक से ही लिए जाते है। अगर आप इस Loan को किसी अन्य संस्थान से लेते है तो ऐसे में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

Business Loan कहा से ले सकते है ?

Business Loan क्या है ? : बिजनेस लोन कैसे ले [2022]

Business Loan लेने के लिए आपके पास कम से कम Business से जुड़े कुछ दस्तावेज होने चाहिए। उसके बाद ही आप Business Loan ले सकते है। Business Loan लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम Business का एक प्रमाण और बुसिनेस मॉडल और प्लानर होना जरुरी है। 

Business Loan आप बैंक से ले सकते है वही आज ऐसे कुछ आप्शन आपको मिल जाते है जिनकी मदद से आप Loan ले सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। आज कई ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन और डिजिटल माध्यम है जिसकी मदद से भी आप आसानी से Business Loan ले सकते है। 

Business Loan के लिए जरुरी बातें

अगर आप बैंक से Business Loan लेने की सोच रहे है तो उसके लिए आपके पास एक अच्छा आप्शन यह रहता है की जिसकी मदद से आप काफी आसानी से Loan ले सकते है। उससे पहले इन बातों को जरुर देख ले ताकि आपको इससे जुडी कोई समस्या न हो। 

  • Business Loan लेने से पहले आपके पास एक अच्छा Business प्लान होना जरुरी है। 
  • Business Loan लेने से पहले आपका सिबिल स्कोर ठीक होना जरुरी है।
  • जिस व्यक्ति के नाम पर Loan है, उसका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए वही बैंक से किसी भी तरह का डिफाल्टर नही होना चाहिए। 
  • Business Loan देने से पहले बैंक आपके Business की जांच करती है और उसके बाद ही Loan दिया जाता है। 

यह सभी बातें Business Loan लेने के लिए जरुरी है। 

Business Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

Business Loan लेने के लिए आवेदन के पास यह जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है। यह सभी जरुरी दस्तावेज अगर किसी के पास नही है तो उसको यह Loan मुश्किल से मिलता है। 

  • आधार कार्ड – आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक के पास होना जरुरी है। 
  • पेन कार्ड – इसके अलावा आवेदक के पास खुद का पेन कार्ड होना जरुरी है। अगर Business Loan लिया जा रहा है तो उस स्तिथि में कंपनी के नाम का पेन कार्ड होना जरुरी है। 
  • Business का प्रमाण – क्या आप वास्तव में कोई Business कर रहे है या नही उसके बारे में आपको बताना जरुरी है। 
  • Business मॉडल – आवेदक किस तरह का Business कर रहा है उसका Business मॉडल भी आवेदक के पास होना जरुरी है। Business मॉडल में जरुरी बाते जैसे की आप किस तरह का Business कर रहे है उसके बारे और आपकी कमाई कितनी है उसके बारे में भी बताना जरुरी है। 
  • Business Income and Expenditure : किसी भी Business Loan को लेने के लिए हमे इस अपने Business के आय – व्यय के बारे में भी बैंक को बताना जरुरी है। कमाई के बारे में जानने के बाद ही बैंक यह निर्धारित करता है की आपको कितना Loan देना है। 

यह है वो सभी जरुरी दस्तावेज जो बेहद ही जरुरी है।

Business Loan पर लगने वाली ब्याज दर

Business Loan के लिए हर बैंक अपने अनुसार अलग – अलग ब्याज दर लेती है। इनमे से कुछ बैंक की ब्याज दर के बारे में यहाँ बताया गया है – 

बैंक या एनबीएफसीब्याज दर
एचडीएफसी बैंक10.00% – 22.50% पी।ए।
फ्लेक्सिलोअन्स1% प्रति माह बाद में
ज़िप्Loan1% – 1.5% प्रति माह (फ्लैट आरओआई)
ऐक्सिस बैंक14.25% – 18.50% पी.ए.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक14.50% बाद में
कोटक महिंद्रा बैंक16% – 19.99%
फुलर्टन फाइनेंस17% – 21%
बजाज फिनसर्व17% पी.ए. से आगे
आरबीएल बैंक17.50% – 25% पी।ए।
आईसीआईसीआई बैंक17% बाद में
उदासीन वित्त1.5% प्रति माह बाद में
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस1.5% – 2% प्रति माह
टाटा कैपिटल फाइनेंस19% पी.ए.से आगे
नेओग्रोवथ वित्त19% – 24% पी.ए.
हीरो फिनकॉर्प26% तक P.A

यह ब्याज दर बैंक की ब्याज की दर से अलग हो सकती है। इसका कारण है की बैंक हमेशा अपनी ब्याज दर बदलती रहती है। 

Business Loan के लिए कैसे आवेदन करे

Business Loan के लिए आवेदक बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय यह सभी दस्तावेज जरुर साथ रखे। फॉर्म के साथ दस्तावेज बेहद ही जरुरी है। बिना दस्तावेज Loan का फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें :

about author

Techvip

techwinks0@gmail.com

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *