Category Archive : Business Ideas

आज के समय में Online पैसे कमाना और घर पर बैठ कर काम करने का अपना अलग ही मजा है। घर पर बैठ कर काम करने के लिए वैसे तो कई Idea है जिनके बारे में आप जान सकते है। इन सब के अलावा हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे ही जिनके बारे में जान कर आपको यह Idea तो लग जाएगा की आप किस तरह से घर बैठे Freelancing कर सकते गई। 

अगर आप भी जानना चाहते है Top 10 best freelancing work ideas के बारे में तो आपको इस लेख को अंतिम तक पढना चाहिए जिसके बाद आप यह जान सकेंगे की आप घर बैठे किस तरह से काम कर के और Freelancing करके पैसे कमा सकते है और वो भी काफी आसानी से। 

Top 10 best freelancing work ideas.

Top 10 best freelancing work ideas

अगर आप को ऐसा काम करना चाहते है तो घर पर बैठ आकर आसानी से कर सके और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सके। तो इसके लिए हम आपके लिए ऐसे 10 Freelancing Ideas लेकर आये है जिनको आप कर सकते है और उनसे घर बैठे अच्छा ख़ासा कमा सकते है। 

Content writing 

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको लिखना पसंद है तो आप Content writing का काम घर से भी कर सकते है। सामान्य तौर पर इसे Content writing and content marketing कहा जाता है। इसमें आपको खुद से Client ढूँढने होते है और उनसे इस सम्बन्ध में Deal करनी होती है। 

शुरुआत में आपको इससे कम पैसे मिलेंगे ऐसा हो सकता है परन्तु जैसे – जैसे आप इस काम को करते जायेंगे तो आपका यह पैसा बढ़ता जाएगा। एक समय ऐसा आएगा की आपको इसमें महीने के लाखों रूपये मिलेंगे। Content writing कर के आप लाखों रूपये कमा सकते है। इतना ही नही इससे आप और भी ज्यादा पैसा बना सकते हो जितने आपमें लिखने की क्षमता हो। 

Graphic Designing 

बेशक Content writing की मांग काफी ज्यादा है। लेकिन अगर हम Graphic Designing की बात करे तो इसमें भी काफी ज्यादा मांग है। आज Market में Logo designing, banner designing इत्यादि की काफी मांग है। 

इस काम को करने से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको ग्राहक खुद से ढूँढने होते है और उनको यह सर्विस देनी होती है। अगर आपके पास कोई ग्राहक है तो उसको आप यह सर्विस दे सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। 

अगर आपके पास Corel, Photoshop इत्यादि सॉफ्टवेर से जुडी Skill है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। हालांकि आज तो ऐसे कई सॉफ्टवेर बाज़ार में उपलब्ध काम को आसान बना देते है। 

Software development 

अगर किसी के पास Software development की Skill है तो वो इससे भी काफी अच्छा पैसा छाप सकते है। Software develop करने में बेशक थोडा समय लगता है परन्तु इस काम से आपको महीने के लाखों रूपये मिल सकते है जो की वाकई काबिले तारीफ़ है। 

Software development से पैसा कमाना काफी आसान है। लेकिन इसके लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी है वो है Skill, अगर किसी के पास Skill है जिसकी मदद से आप पैसा बना सकते है तो आपको इस काम को कररना चाहिए। 

जहा तक हमारा अंदाजा है। Software development में आप सबसे ज्यादा पैसा बना सकते है। अगर आप एक प्रोजेक्ट करते है तो उसके आपको हजारों रुपते मिलते है वही 2 – 3 प्रोजेक्ट करने पर आपको लाखों रूपये मिल सकते है। 

Video editing 

अगर किसी के पास Video editing से जुडी Skill है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Video editing करना भी एक तरह से Skill का ही काम है लेकिन अगर आप विडियो एडिटिंग से जुडी Skill है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके साथ ही इस काम से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। इस काम को करने में बेशक थोड़ी सी Skill की जरूरत ज्यादा होती है परन्तु इसमें आप पैसा भी ज्यादा कमाते है। Video editing करके लोग महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। 

Video editing करने के लिए आपके पास कुछ सॉफ्टवेर होने जरुरी है जिनका इस्तेमाल आप एडिटिंग करने के लिए कर सकते है। अगर कोई इस काम को करना चाहता है तो उसके लिए क्लाइंट घर ढूँढने होते है और इस काम को घर से ही करना होता है। 

Photo Editing 

Video editing की तर्ज पर ही Photo editing का काम भी घर से किया जा सकता है जो की बेहद ही आसान है और इतना ही नही, इस काम से भी महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। Photo editing करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु इसके क्लाइंट ढूंढना थोडा मुस्किल होता है। 

Photo editing के काम को भी घर से ही किया जा सकता है। इस काम को करने से महीने के आसानी से लाखों रूपये कमाए जा सकते है। Photo Editing करना तो वैसे काफी आसान है परन्तु इस काम में भी कई बार थोड़ी Skill की जरूरत होती है। इस तरह से आप महीने का लाखों रूपये कमा सकते है जो की काफी आसान है। 

Voice over artist 

अगर कोई व्यक्ति खुद की आवाज किसी और के विडियो में देके पैसा कमाना चाहते है तो यह भी एक काफी अच्छी Skill है। इसमें अगर कोई आवेदक इस तरह के काम करना चाहता है तो आज के समय में ऐसी बाजार में मांग काफी ज्यादा है। 

अगर आप इस तरह के काम को घर पर बैठ के Freelancing के तौर पर करना चाहते है तो उससे ही काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Voice over artist से महीने के हजारों रूपये कमा सकते है। 

Web designing

अगर किसी के पास Web designing से जुडी Skill है तो उसे कर के उससे भी पैसा कमाया जा सकता है। Web designing करना वैसे तो आसान नही है परन्तु अगर आपके पास इससे जुडी Skill है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। 

Web designing करने के लिए आप पास कई सारी Programing languages सीखनी होती है। उसके बाद इस काम को आप आसानी से कर सकते है। Web designing करके आसानी से महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। 

Digital Marketing 

बढती तकनिकी के साथ ही Business करने का तरीका भी बदल गया है। अगर किसी के पास Digital marketing से जुडी Skill है तो वो इस काम को कर के भी महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। Digital marketing के काम को करने के साथ ही महीने के लाखो रूपये कमाए जा सकते है। 

Digital marketing की अपनी Skill होती है जिसको सीखना आसान होता है और उतना ही नही उस काम को करके महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। इस काम को घर पे किया जा सकता है। 

Photography 

अगर किसी को Photo खेंचने की आदत है तो वो इस आदत से पैसे कमा सकते है। Photography से पैसे कमाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कम से कम फोटो अच्छे खीचने आने चाहिए। अगर आप इस काम को आसानी से कर सकते है तो उसके लिए कई Companies Photographer को Hire करती है तो उन्हें महीने में कुछ निश्चित तख्वाह देने के साथ ही फोटो खीचने के लिए कहती है। 

Company देश में कही भी और देश के बाहर भी भेज सकती है। इस काम के कंपनी हजारो नही बल्कि लाखों रूपये देती है। 

Tutor

पढ़ाई का शौक रखने वाले के लिए यह एक बेहतरीन जॉब है। इस काम को करने के लिए कई लोग Online के माध्यम से Students को पढ़ा सकते है और उसके बदले में उनसे फीस के तौर पर कुछ पैसे ले सकते है। इस काम से भी महीने के हजारों रूपये कमाए जा सकते है। 

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो पैसा नहीं कमाना चाहता हो कैसा हो अगर आप अपना खुद का Business करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज आपके लिए बेहद बेहतर Business Idea लेकर आए हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि business idea तो बहुत तरह के होते हैं, आज हम आपके लिए Business Idea without investment लेकर आए हैं यानी कि आप बिना पैसा invest करें अपना खुद का business खड़ा कर सकते हैं, और बन सकते हैं करोड़पति अगर आप भी चाहते हैं करोड़पति बनना तो हमारी इस post पर आखिरी तक बने रहें।

सबसे पहले हम जानेंगे कि Business Idea क्या है और आज हम आपको किस business idea के बारे में बताने वाले हैं, एक ऐसा business idea जिसको आप बिना investment के शुरू कर सकते हैं, और साथ ही साथ आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं पैसा कमाना कौन नहीं चाहता करोड़पति बनना कौन नहीं चाहता तो अगर आप भी चाहते हैं करोड़पति बनना और बिना investment के चाहते हैं अपना business शुरू करना तो हम आपके लिए लेकर आए हैं social Media Manager Business Idea आइए जानते हैं इसके बारे में।

Business Idea क्या है?

Business Idea : घर बैठे लखपति बनना चाहते हो तो, ये Business अभी शुरू करो

Business idea यानी business शुरू करने के लिए कोई idea कि आप इस तरह का business करें जिससे कि आपको मुनाफा हो और आपका नुकसान भी ना हो तो आज हम ऐसा ही एक business idea आपके लिए लेकर आए वैसे तो business idea बहुत तरह के होते हैं, लेकिन एक सही business idea वही होता है, जो आपको मुनाफा दे और आपके लिए बेहतर हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं without investment business idea यानी कि बिना किसी investment के ऐसा business idea जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।

Social Media Manager Business Idea क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज इस वर्तमान युग में Social Media का craze दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इसी के चलते आज हम आपके लिए Social Media द्वारा एक ऐसा business लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप लाखों कमा सकते हैं बिना किसी investment के आइए जानते हैं इस business को कैसे शुरू करना है।

Social Media Manager Business कैसे शुरू करें?

अगर आप social media में रुचि रखते हैं और बिना investment के business शुरू करना चाहते हैं, तो यह business आपके लिए बेहद कमाल का होगा इसमें आपको Freelancing का काम करना है, जैसे कि आप को बड़े बड़े social media platform को मैनेज करना है, आपको बड़े-बड़े platform से account manage करने होंगे आप अपने घर से भी कर सकते हैं, आइए कुछ steps के जरिए जानते हैं आपको यह business कैसे शुरू करना है।

  • सबसे पहले आपको Freelancing website पर जाना है और account बनाना है।
  • Freelancing में आपको घंटों के हिसाब से पैसे मिलते हैं जितने घंटे आप काम करेंगे उसने आपको पैसे मिलेंगे।
  • इसके लिए आपका internet connection अच्छा होना चाहिए आप बड़े बड़े celebrity के account को भी manage कर सकते हैं।
  • अगर आपको किसी बड़ी कंपनी में Social Media account का काम मिल जाए तो आप अपनी team भी लगा सकते हैं इस काम में और आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा।

तो यह थे बहुत ही आसान से तरीके Social Media द्वारा business करने के उम्मीद करते हैं, आज का हमारा यह business Idea के लिए बेहद कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई से आगे जरुर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें :

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और किसी ऐसे Business की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक बेहद कमाल का Business Idea लेकर आए हैं जिसमें आपको ज्यादा investment करने की भी जरूरत नहीं है, यह Business आपके लिए बहुत कमाल का साबित होने वाला है क्योंकि इसमें आपको बहुत अधिक मुनाफा भी होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Tiffin Service का business लेकर आए हैं, यानी कि जो लोग घर का खाना खाना पसंद करते हैं आप उन लोगों तक खाना पहुंचा सकते हैं और एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो आज भी जानते हैं कि इस business को कैसे शुरू किया जा सकता है और इस business में कितना मुनाफा आपको हो सकता है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के वर्तमान युग में लड़के हो या लड़कियां अपनी पढ़ाई के लिए बाहर निकलते हैं अपने घर वालों से दूर रहते हैं Job करते हैं अपने घर वालों से दूर रहते हैं और ऐसे में अक्सर वह खुद खाना नहीं बना पाते हैं या किसी को खाना बनाना नहीं आता तो ऐसे में वह लोग बाहर से खाना खाते हैं लेकिन बाहर का खाना खाते खाते अक्सर लोग बोर हो जाते हैं, और बाहर के खाने में वह स्वाद नहीं आता जो स्वाद घर के खाने में आता है, तो जो लोग घर का खाना खाते-खाते बोर हो गए हैं आप उन लोगों को Tiffin की service देकर पैसा कमा सकते हैं।

इस business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा investment की जरूरत नहीं है, और ना ही आपको ज्यादा मेहनत करनी है केवल आपको अपना Tiffin का business उस जगह पर शुरू करना है जहां पर लोगों को घर के खाने की तलाश हो और आसपास ऐसी सुविधा ना हो वहां पर आपका यह business धमाकेदार चलने वाला है तो आइए जानते हैं इस business को कैसे शुरू करें।

Business Idea क्या है?

New Business Idea : इस बिजनेस को घर से शुरू करके हर दिन ₹10000 कमाए

Business Idea क्या है Business Idea तो बहुत तरह के होते हैं लेकिन एक अच्छा business Idea वह होता है जो आपको अधिक मुनाफा दे और आपको नुकसान ना हो तो इसी तरह से आज हम आपके लिए एक ऐसा business Idea लेकर जिसके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, वह भी बहुत कम investment में तो आइए जानते हैं इस business Idea के बारे में।

Tiffin Service Business Idea क्या है?

Tiffin service business Idea एक ऐसा idea है जो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं, जी हां जो लोग घर का खाना खाते-खाते बोर हो गए हैं आप उन लोगों को tiffin की service देखकर घर का खाना पहुंचा सकते हैं, और आप इसके द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, आप इस business को शुरू करने के लिए ऐसी जगह पर जाएं जहां पर लोगों को घर का खाना खाने की ज्यादा तलाश है जैसे कि Hostel, PG Industrial area इत्यादि।

Tiffin Service Business कैसे शुरू करें?

अगर बात करें Tiffin service business की तो आप इस business को घर से शुरू कर सकते हैं, वह कैसे सबसे पहले आपको target करना है की आपको किस जगह पर अपना business शुरू करना है, आपको tiffin service के लिए Hostel, PG और Industrial area को Target करना है, क्योंकि ऐसी जगह पर ही लोगों को घर का खाना खाने की तलाश होती है क्योंकि यहां पर लोग अकेले रहते हैं अपनी family से दूर तो इन लोगों को घर का खाना नहीं मिल पाता है, इसलिए आप इन लोगों तक घर का खाना पहुंचा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Home cook food की Industry 85 Billion dollar की है।

Tiffin Service शुरू करने के लिए कुछ जरूरी Steps

  • Tiffin service शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपका business किस जगह पर चलेगा जिसके लिए आपको Hostel PG और Industrial area target करना है।
  • इसके बाद आपको वहां जाकर उन लोगों से contact करना है जो लोग घर का खाना खाना पसंद करते हैं।
  • इसके बाद आपको यह देख लेना है कि आपको कितने tiffin की service मिली है उस हिसाब से आपको सामान लाना है जैसे की सब्जी, आटा इत्यादि यह सामान आप अपनी नजदीकी किसी भी wholesalers से खरीद सकते हैं।
  • इसके बाद आपको देखना है कि आपको कितने tiffin की service मिली है उस हिसाब से आपको कर्मचारी रखने हैं तो आप रख सकते हैं, अन्यथा खुद भी इस काम को शुरू कर सकते हैं।

अंतिम शब्द –

तो यह था हमारा आज का बहुत ही आसान सा Business Idea जिसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं, यकीन मानिए यह business आपका बहुत ही कमाल का साबित होगा क्योंकि आपको इसमें ना ही ज्यादा investment की जरूरत है, पर आपको ना ही इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है साथ ही साथ इस business में मुनाफा भी बहुत अच्छा है, उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे हज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें :

अगर आप अपना खुद का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं और पैसा कमाने के लिए तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक होने वाला है, क्योंकि आज हम आपके लिए बहुत ही कमाल का ऐसा Business लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप आसानी से 60,000 हर महीना कमा सकते हैं, जैसा कि आज के इस वर्तमान युग में सभी लोग यह चाहते हैं कि उनका खुद का Business हो क्योंकि नौकरी मिलना इतना आसान नहीं रहा है और जो लोग किसी के नीचे काम नहीं करना चाहते उनके लिए यह बहुत ही बेहतरीन मौका है कि वह अपना Business शुरू कर सकें तो आइए जानते हैं एक ऐसे Business के बारे में जो आप आसानी से कर सकते हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसा Business लेकर आए हैं जो है T-shirt Printing का आप T-shirt Printing करके हर महीने minimum 60,000 तक कमा सकते हैं और इस business को आप किस तरह से शुरू कर सकते हैं आपको इसके लिए क्या करना है यह सभी जानकारियां हम आपको विस्तार से देंगे आज की इस पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Business Idea क्या है।

Business Idea क्या है?

New Business Idea : इस बिजनेस को सिर्फ 2 घंटे करके महीने का ₹60,000 तक कमाए

अगर हम बात करें Business Idea की तो Business Idea बहुत तरह के हो सकते हैं लेकिन आज हम आपको T-shirt printing business idea के बारे में बताएंगे और हम यह भी बताएंगे कि आप इस business को कितने पैसों से शुरू कर सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इसको मात्र ₹2,00,000 से शुरू कर सकते हैं अब जानते हैं कि आपको इस business को किस तरह से शुरू करना है और इसके लिए क्या करना है।

Business Idea T-shirts Printing
मुनाफा60,000 प्रतिमाह
लागत2,00,000
Market Demand100 Tshirts per day minimum
T-shirt के Busines को चलाने के लिए कितने कर्मचारी चाहिएआप T-shirt printing के business को चलाने के लिए शुरुआत में 5 से 10 कर्मचारी को लेकर इस Business को शुरू कर सकते हैं।

Tshirt Printing Business Idea क्या है?

Business idea कई तरह के हो सकते हैं और कई तरह के business होते हैं, जैसे कि आज हमने आपको T-shirt printing business के बारे में बताया आप t-shirt Printing का business करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं, और आपने देखा होगा कि यह बहुत ज्यादा Trend में भी है अक्सर आपने market में नई नई printing T-shirt देखी होंगी तो आप इस business को करके आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जो भी व्यापारी इस business को करता है वह मुनाफे में रहता है।

T-shirt Printing के business में आपको अच्छा खासा मुनाफा इसलिए होता है क्योंकि आप plane t-shirt minimum 60 से ₹70 या तक की खरीद सकते हैं और उस पर print करके उस पर ₹20 का margin भी रखते हैं तो आप अगर दिन की 100 T-shirt sale करते तो आसानी से महीने के ₹60,000 कमा सकते हैं।

T-shirt Printing का business कैसे शुरू करें?

अब बात आती है कि आप इस Business को कैसे शुरू कर सकते हैं तो इस business को शुरू करना इतना मुश्किल नहीं है केवल आपको simple tshirt खरीदनी है, और tshirt printing की मशीन लेकर आनी है, जो कि ₹200000 की आती है, इसके बाद आपको कर्मचारी रखने हैं वह आप अपने हिसाब से रख सकते हैं आप कितना बड़ा business करना चाहते हो इसके बाद T-shirt को print कराकर market में sale कर सकते हैं।

T-shirts Printing Machine कहां से खरीदें?

अगर आप भी T-shirt Printing Business को करना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि T-shirt को प्रिंट करने वाली मशीन कहां मिलेगी अगर आपको यह नहीं पता है तो हम आपको इसका पता बता रहे हैं आप इस पते पर जाकर T-shirt Printing Machine को आसानी से खरीद सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, Address:- 3rd floor, B-44, Sector -10 Noida, uttar pradesh- 201301

कच्चा माल कहां से खरीदें?

अगर आप T-shirt printing का business करते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि इस business के लिए आप कच्चा माल कहां से खरीदें जैसे कि मशीनरी एवं कच्चा माल तो आप कच्चा माल खरीदने के लिए Justdial और Indiamart जैसी website से डायरेक्ट खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद कमाल का साबित होगा आज की इस आर्टिकल में हमने आपको tshirt printing के व्यापार के बारे में बताया अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूरत है।

ये भी पढ़ें :