Category Archive : Online Earning

आज के समय में Online पैसे कमाना और घर पर बैठ कर काम करने का अपना अलग ही मजा है। घर पर बैठ कर काम करने के लिए वैसे तो कई Idea है जिनके बारे में आप जान सकते है। इन सब के अलावा हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे ही जिनके बारे में जान कर आपको यह Idea तो लग जाएगा की आप किस तरह से घर बैठे Freelancing कर सकते गई। 

अगर आप भी जानना चाहते है Top 10 best freelancing work ideas के बारे में तो आपको इस लेख को अंतिम तक पढना चाहिए जिसके बाद आप यह जान सकेंगे की आप घर बैठे किस तरह से काम कर के और Freelancing करके पैसे कमा सकते है और वो भी काफी आसानी से। 

Top 10 best freelancing work ideas.

Top 10 best freelancing work ideas

अगर आप को ऐसा काम करना चाहते है तो घर पर बैठ आकर आसानी से कर सके और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सके। तो इसके लिए हम आपके लिए ऐसे 10 Freelancing Ideas लेकर आये है जिनको आप कर सकते है और उनसे घर बैठे अच्छा ख़ासा कमा सकते है। 

Content writing 

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको लिखना पसंद है तो आप Content writing का काम घर से भी कर सकते है। सामान्य तौर पर इसे Content writing and content marketing कहा जाता है। इसमें आपको खुद से Client ढूँढने होते है और उनसे इस सम्बन्ध में Deal करनी होती है। 

शुरुआत में आपको इससे कम पैसे मिलेंगे ऐसा हो सकता है परन्तु जैसे – जैसे आप इस काम को करते जायेंगे तो आपका यह पैसा बढ़ता जाएगा। एक समय ऐसा आएगा की आपको इसमें महीने के लाखों रूपये मिलेंगे। Content writing कर के आप लाखों रूपये कमा सकते है। इतना ही नही इससे आप और भी ज्यादा पैसा बना सकते हो जितने आपमें लिखने की क्षमता हो। 

Graphic Designing 

बेशक Content writing की मांग काफी ज्यादा है। लेकिन अगर हम Graphic Designing की बात करे तो इसमें भी काफी ज्यादा मांग है। आज Market में Logo designing, banner designing इत्यादि की काफी मांग है। 

इस काम को करने से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको ग्राहक खुद से ढूँढने होते है और उनको यह सर्विस देनी होती है। अगर आपके पास कोई ग्राहक है तो उसको आप यह सर्विस दे सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। 

अगर आपके पास Corel, Photoshop इत्यादि सॉफ्टवेर से जुडी Skill है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। हालांकि आज तो ऐसे कई सॉफ्टवेर बाज़ार में उपलब्ध काम को आसान बना देते है। 

Software development 

अगर किसी के पास Software development की Skill है तो वो इससे भी काफी अच्छा पैसा छाप सकते है। Software develop करने में बेशक थोडा समय लगता है परन्तु इस काम से आपको महीने के लाखों रूपये मिल सकते है जो की वाकई काबिले तारीफ़ है। 

Software development से पैसा कमाना काफी आसान है। लेकिन इसके लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी है वो है Skill, अगर किसी के पास Skill है जिसकी मदद से आप पैसा बना सकते है तो आपको इस काम को कररना चाहिए। 

जहा तक हमारा अंदाजा है। Software development में आप सबसे ज्यादा पैसा बना सकते है। अगर आप एक प्रोजेक्ट करते है तो उसके आपको हजारों रुपते मिलते है वही 2 – 3 प्रोजेक्ट करने पर आपको लाखों रूपये मिल सकते है। 

Video editing 

अगर किसी के पास Video editing से जुडी Skill है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Video editing करना भी एक तरह से Skill का ही काम है लेकिन अगर आप विडियो एडिटिंग से जुडी Skill है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके साथ ही इस काम से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। इस काम को करने में बेशक थोड़ी सी Skill की जरूरत ज्यादा होती है परन्तु इसमें आप पैसा भी ज्यादा कमाते है। Video editing करके लोग महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। 

Video editing करने के लिए आपके पास कुछ सॉफ्टवेर होने जरुरी है जिनका इस्तेमाल आप एडिटिंग करने के लिए कर सकते है। अगर कोई इस काम को करना चाहता है तो उसके लिए क्लाइंट घर ढूँढने होते है और इस काम को घर से ही करना होता है। 

Photo Editing 

Video editing की तर्ज पर ही Photo editing का काम भी घर से किया जा सकता है जो की बेहद ही आसान है और इतना ही नही, इस काम से भी महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। Photo editing करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु इसके क्लाइंट ढूंढना थोडा मुस्किल होता है। 

Photo editing के काम को भी घर से ही किया जा सकता है। इस काम को करने से महीने के आसानी से लाखों रूपये कमाए जा सकते है। Photo Editing करना तो वैसे काफी आसान है परन्तु इस काम में भी कई बार थोड़ी Skill की जरूरत होती है। इस तरह से आप महीने का लाखों रूपये कमा सकते है जो की काफी आसान है। 

Voice over artist 

अगर कोई व्यक्ति खुद की आवाज किसी और के विडियो में देके पैसा कमाना चाहते है तो यह भी एक काफी अच्छी Skill है। इसमें अगर कोई आवेदक इस तरह के काम करना चाहता है तो आज के समय में ऐसी बाजार में मांग काफी ज्यादा है। 

अगर आप इस तरह के काम को घर पर बैठ के Freelancing के तौर पर करना चाहते है तो उससे ही काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Voice over artist से महीने के हजारों रूपये कमा सकते है। 

Web designing

अगर किसी के पास Web designing से जुडी Skill है तो उसे कर के उससे भी पैसा कमाया जा सकता है। Web designing करना वैसे तो आसान नही है परन्तु अगर आपके पास इससे जुडी Skill है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। 

Web designing करने के लिए आप पास कई सारी Programing languages सीखनी होती है। उसके बाद इस काम को आप आसानी से कर सकते है। Web designing करके आसानी से महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। 

Digital Marketing 

बढती तकनिकी के साथ ही Business करने का तरीका भी बदल गया है। अगर किसी के पास Digital marketing से जुडी Skill है तो वो इस काम को कर के भी महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। Digital marketing के काम को करने के साथ ही महीने के लाखो रूपये कमाए जा सकते है। 

Digital marketing की अपनी Skill होती है जिसको सीखना आसान होता है और उतना ही नही उस काम को करके महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। इस काम को घर पे किया जा सकता है। 

Photography 

अगर किसी को Photo खेंचने की आदत है तो वो इस आदत से पैसे कमा सकते है। Photography से पैसे कमाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कम से कम फोटो अच्छे खीचने आने चाहिए। अगर आप इस काम को आसानी से कर सकते है तो उसके लिए कई Companies Photographer को Hire करती है तो उन्हें महीने में कुछ निश्चित तख्वाह देने के साथ ही फोटो खीचने के लिए कहती है। 

Company देश में कही भी और देश के बाहर भी भेज सकती है। इस काम के कंपनी हजारो नही बल्कि लाखों रूपये देती है। 

Tutor

पढ़ाई का शौक रखने वाले के लिए यह एक बेहतरीन जॉब है। इस काम को करने के लिए कई लोग Online के माध्यम से Students को पढ़ा सकते है और उसके बदले में उनसे फीस के तौर पर कुछ पैसे ले सकते है। इस काम से भी महीने के हजारों रूपये कमाए जा सकते है। 

Online Earning के लिए आज हमारे पास कई तरह के Sources है जिसकी मदद से हम काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। जैसे की Blogging और Youtube उनमे से एक है। पर क्या आपने कभी Affiliate Marketing के बारे में सुना है ? आप किस तरह से Affiliate से पैसे कमा सकते है। क्या आपको पता है की आप Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है ? नही ना! आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

Affiliate Marketing क्या होता है ?

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए : पूरी जानकारी 2022

Affiliate Marketing एक तरह की मार्केटिंग होती है। Affiliate Marketing एक तरह की Referral Marketing होती है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते है और उसके बदले में आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है।

यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग – अलग होता है और उसके बाद उन पैसों को आप अपने खाते में मंगवा सकते है। इस तरह से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। अब आगे हम आपको बता रहे है की आप Affiliate marketing se Paisa Kaise kamaen और इनको अपने खाता में कैसे मंगवाए। 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate एक तरह का Referral Program है जिसकी मदद से आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। वही अगर हम बात करे की हम किस तरह से पैसे कमा सकते है तो उसके बारे में आपको बता रहे है। 

जैसे मान लीजिये की आप Amazon से Shopping करते है और किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उस प्रोडक्ट के पैसे आप Amazon को देते है। वही अगर हम बात करे इससे Affiliate की तो मान लीजिये की आप किसी Product के बारे में इन्टरनेट पर अन्य वेबसाइट पर पढ़ रहे है और उस वेबसाइट पर आपको उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहते है तो वो वेबसाइट आपकी उस खरीद से पैसे कमा सकते है। 

इस तरह से मान लीजिये की आपके पास एक ब्लॉग, वेबसाइट या कोई Youtube Channel है। उस पर आपके पास काफी ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक है। अब आपको अगर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना है तो आप उसके बदले में उसे बेच सकते है। उसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है जो आपकी कमाई होती है। 

Affiliate Marketing के लिए Best Platform

जैसा की हम यह जान चुके है की Affiliate Marketing मुख्य रूप से किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने पर हमे कुछ कमीशन मिलता है। वही अब आपके मन में यह सवाल आता होगा की आप कौनसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। 

इसके बारे में आपको बताये तो हर – हर Category के लिए अलग – अलग तरह के Affiliate Program होते है। अगर हम खाने की बात करते है तो उसके लिए अलग – अलग प्रोग्राम होते है वही अगर हम घुमने फिरने की बात करते है तो उसके लिए हमारे पास कई अलग – अलग प्रोग्राम होते है। 

आपको सबकी अलग – अलग केटेगरी के बारे में आगे विस्तार से बता रहे है – 

Food Niche के लिए Affiliate Program 

अगर आप Food की Category में Blogging करना चाहते है और इससे Affiliate program के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आप कई ऐसी कंपनी के प्रोडक्ट चुन सकते है जो आपको मदद करेंगे और आप उन प्रोडक्ट या सर्विस को बेच के पैसे कमा सकते है। 

अगर आप Food Area में इस काम को करना चाहते है तो आप Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते है। खाने के शौकीन लोगो के बीच अच्छी – अच्छी डील रख के आप उससे भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

इसके अलावा और भी कई तरह के प्रोग्राम है जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। 

Shopping Niches में Affiliate Programs 

अगर आप Shopping के क्षेत्र में Affiliate Program के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए भी कई तरह के प्रोग्राम है जहा से आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। Shopping के लिए आप Amazon, Flipkart और Snapdeal जैसी वेबसाइट से Service ले सकते है। 

अगर आप इन वेबसाइट का सहारा लेते है तो ऐसे में आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते है। इस तरह के प्रोग्राम से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। 

Technology में Affiliate Program 

अगर आप तकनीक से जुड़े प्रोग्राम में Affiliate Program में काम करना चाहते है तो उसके लिए आप Technology से जुड़े Affiliate Program से जुड़ सकते है और उनसे पैसे कमा सकते है। Technology में भी कई तरह के अलग – अलग प्रोग्राम है जिनसे आप जुड़ सकते है। इसमें आप Hosting, Domain, SEO इतियादी 

इसमें आम Godaddy, Hostinger इत्यादि वेबसाइट के साथ जुड़ सकते है और इनसे पैसे कमा सकते है। इन वेबसाइट पर एक Pramotion करने के लिए या एक प्रोडक्ट को बेचने के लिए हमे कम से कम $100 तक मिलते है। वही अगर आपका काम अच्छा रहता है तो इससे हम महीने के लाखों कमा सकते है। 

कुछ अन्य Affiliate Programs जिनसे आप पैसे कमा सकते है। 

  • GiddyUp
  • DFO Global
  • Amazon Associates
  • Widitrade
  • ClickBank
  • eBay Partner Network
  • M4trix Network
  • CJ Affiliate
  • Affiliaxe
  • Algo Affiliates
  • ShareASale
  • Fiverr

Affiliate Marketing किस तरह से पैसे देता है ?

Affiliate Marketing से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है। इसके बारे में तो आप जान चुके है। अब जानते है की आप किस तरह से यह Affiliate Programs आपको पैसे देता है। Affiliates Program आपको उस हिसाब से पैसे देता है की आप एक महीने के कितने प्रोडक्ट बेचते है। अगर आप ज्यादा प्रोडक्ट बेचते है तो यह आपको ज्यादा पैसे देता है और अगर कम बेचते है तो। 

Affiliate Programs आपको एक निश्चित कमीशन देता है। उसके बाद उस कमीशन को आप अपने बैंक में मंगवा सकते है जो की बेहद ही आसान है। आपको बस केवल आपका बैंक अकाउंट इसमें जोड़ना होता है और आपका पैसा आपके खाते में आ जाता है।

 इस तरह से आप आसानी से पैसा कमा सकते है Affiliate से। इस तरह से आप रोज इससे पैसा कमा सकते है।.

Also Read :

Youtube एक ऐसा Platform है जहा पर हम हमारे रोजाना के Video बनाते है और उन्हें Youtube पर Share करते है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म जहा पर कई लोग दिन के हजारों और लाखों रूपये कमा रहे है। 

क्या आपको पता है की आप Youtube se paisa kaise kamae ? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से जिसमे हम यह जानेंगे की आप किस तरह से पैसे कमा सकते है ? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से की आप किस तरह से यह काम कर सकते है और कैसे घर बैठे Youtube से पैसे कमा सकते है ?

Youtube क्या है ?

Youtube एक Video Sharing Platform है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर हम हमारे Videos को Share करते है और साथ ही इस Platform और हर तरह के Video डालते है। फिर चाहे वो पढाई से जुड़ा हो या किसी काम से जुड़ा हो। 

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन विडियो से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको इस प्लेटफार्म के बारे में जानना जरुरी है की यह कैसे काम करता है। साथ ही आपको कुछ ऐसे Tips & Tricks बताएँगे जिसकी मदद से आप किस तरह से घर बैठे Youtube से पैसे कमा सकते है। 

Youtube से पैसे कैसे कमाए ?

YouTube से पैसे कैसे कमाए : पूरी जानकारी [2022]

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम एक Youtube channel बनाने की जरूरत होती है। इसके बाद उस चैनल पर आपको विडियो अपलोड करने होते है। विडियो हमेशा से ही अपलोड करने की जरूरत होती है। 

Youtube channel पर विडियो अपलोड करने के बाद अगर आप Youtube channel Adsense की Policy पर खरा उतरता है तो उस स्तिथि में आपका चैनल Monetize हो जाता है और उसके बाद आप उससे पैसे कमा सकते है। हालांकि Youtube channel ओ monetize करने के लिए Google adsense की कुछ शर्तें होती है जिनके बारे में आपको आगे बताया गया है। 

आप Youtube से महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। Youtube से पैसे कमाना वैसे तो काफी आसान है परंन्तु Youtube पर पहले आपको थोडा काम करना होता है और उसके बाद ही आप इससे पैसे कमा सकते है। Youtube से पैसे कमाने के लिए कई अलग – अलग तरीके है जिनके बारे में आप आगे जान सकते है। 

Youtube से पैसे कमा सकते है और इसके लिए एक नही बल्कि कई तरीके है। Adsense के अलावा Affiliate marketing भी एक अच्छा Option है जिसकी मदद से एक youtuber पैसा कमा सकते है। यह है कुछ तरीके – 

Adsense से कमाए पैसे – 

सामान्य तौर पर कई ऐसे Youtube जो नया – नया Youtube channel बनाते है वो पहले इसी मेथड से पैसे कमाते है। Adsense गूगल का एक अच्छा प्रोडक्ट है जिसकी मदद से User के Youtube पर तरह – तरह के Ads Show करते है। 

इसके बाद Youtube Channel पर जिस तरह से और जितनी बार Ads Show होता है उसके आधार पर ही पैसे मिलते है। Channel पर कितना ट्रैफिक आता है उसके हिसाब से ही पैसे मिलते है। 

इन सभी पैसों को आप अपने खाते में मंगवा सकते है। वो पैसे Dollar में होते है और आपके खाते में वो पैसे India rupees में बदल कर आते है। 

Affiliate Marketing से कमाए पैसे – 

Affiliate Marketing भी एक अच्छा नाम और मेथड है जिसकी मदद से एक Youtuber काफी अच्छा पैसा कमा सकता है। यह मेथड कब काम आता है जब कोई चैनल Shopping या Product review से जुड़ा हो। जब भी कोई व्यक्ति अपने चैनल की मदद से किसी Product को बेचता है तो उसके बदले में उसको पैसे मिलते है। 

यह पैसे उन्हें कमीशन के तौर पर दिए जाते है। अगर कोई प्रोडक्ट को बेचता है तो वो उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकता है। Affiliate marketing से पैसे कमाना वैसे तो काफी आसान है परन्तु अगर कोई Youtube channel किसी Product के Review से जुड़ा हो तो उससे वो काफी अच्छा लाभ ले सकता है। 

Sponsorship से कमाए कैसे – 

Sponsorship से पैसे कमाना वैसे तो काफी आसान है परन्तु Sponsorship लेना अपने आप में काफी बड़ा टास्क है। Sponsorship से पैसे कमाने वाला बंदा महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। 

Sponsorship का मतलब होता है एक ऐसे मेथड है जिसकी मदद से किसी भी कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में बताता है और उसके बाद लोग उसके उस प्रोडक्ट को देख कर उसे खरीदते है या उसके बारे में बातचीत करते है तो उसके बदले में वो कंपनी काफी ज्यादा पैसे देती है। 

Sell your own product – 

अगर आपके खुद के पास कोई Product है जो आप बेचना चाहते है तो आपके लिए Youtube एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के हिसाब से विडियो बनाने होते है। 

Youtube से Sell Convert होना भी काफी ज्यादा होता है। Youtube पर Product को बेचना और उसके आधार पर अपने की सेल बढ़ाना और मार्केटिंग बढ़ाना काफी आसान हो सकता है। अगर आप किसी पढाई से जुड़े विडियो बनाते है तो आप आप उससे जुड़े नोट्स या किताबे बेच सकते है और उससे मुनाफा कमा सकते है। 

Use crowdfunding 

कई Youtube Channel ऐसे भी है जो अपने विडियो की मदद से लोगो से पैसे जमा करते है जिसे Crowdfunding कहा जाता है। इसमें आपको लोग कितने पैसे Crowdfunding के तौर पर देते है तो उसके बारे में भी जानना होगा की आप कितना जमा कर सकते है। 

Crowdfunding से भी पैसे आसानी से कमाया जा सकता है। इस मेथड को मुख्य रूप से NGO इस्तेमाल करते है जो मुख्यरूप से किसी काम या कोई विशेष प्रोग्राम के लिए किया जाता है।

License your content to media

Youtube से पैसे कमाना भी काफी आसान है। इसमें आप जो भी कंटेंट बनाते है उन्हें दुसरो को बेच भी सकते है और उसके बदले में उनसे पैसे ले सकते है। वैसे इसमें आप अपने कंटेंट को बेच कर उनसे पैसा कमाना काफी आसान है। 

आपका कंटेंट कैसा है और वो कितने तक बिकता है उस पर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते है। यह उस पर भी निर्भर करता है। 

Also Read :

Blogging se paise kaise kamaye ? ( ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ? ) हमारे मन में कई बार यह सवाल आता होगा की क्या कोई ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है क्या ? आज के समय में पैसे कमाने के लिए कई तरीके है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकता है। परन्तु एक सवाल हमारे मन में आज भी आता है की हम जो तरीकों का इस्तेमाल करते है वो सही है या गलत।

आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। इतना ही नही, यह तरीका भले ही थोडा धीमा हो परन्तु यह सबसे सुरक्षित और सबसे भरोसेमंद है। 

हमारे इस लेख में आपको इसके बारे में बतायेंगे की आप किस तरह से Blog से पैसे कमा सकते है ? अगर आपको भी जानना है तो आप इस लेख को अंतिम तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में जानकारी पूरी और विस्तृत मिल सके। 

Blog से पैसे कैसे कमाए ?

Blogging से पैसा कैसे कमाए | Blog Se Paisa Kaise Kamaye : पूरी जानकारी

Blog से पैसा कमाना काफी आसान है। अगर कोई यह चाहता है की वो इससे पैसे कमाना चाहता है तो वो इसकी मदद से पैसे कमा सकता है। Blogging करना वैसे काफी आसान है परन्तु इसमें भी ऐसे तथ्य है जिनके बारे में आपको जानना जरुरी है।

Blogging शुरू करने से पहले आपको कुछ जानना जरुरी है और उसके बाद ही आपको इसको शुरू करना होता है और उसके बाद इसकी बारी आती है की आप किस तरह से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है। अगर आप भी चाहते है की आप किस तरह से पैसे कमा सकते है तो इस आर्टिकल को अंतिम तक जरुर पढ़े।

जरूरी पोस्ट :

Blogging क्या होती है ?

सामान्य रूप में देखा जायेया तो Blogging एक तरह का प्लेटफार्म है जहा पर हर कोई अपने Content Share करता है और उसके बाद उन Content को लोग पढ़ते है। Content कैसे भी हो सकते है। यह जरुरी नही की केवल Text के Form में हो। 

Blogging की मदद से हम हमारे Content को Share कर सकते है और उसके साथ ही इन Content को Monetize भी कर सकते है। उसके बाद उससे पैसे कमा सकते है। Blogging एक Simple सा Content है जहा पर आप अपने शब्दों को Share करते है और उन्हें लोगो तक पहुचाते है। 

Blog कैसे बनाते है ?

Blog कैसे बनाते है, यह सबसे बड़ा सवाल है। अगर आपको इसके बारे में पता है तो अच्छी बात है नही तो हम आपको इसके बारे में कुछ सामान्य जानकारी दे देते है। Blog मुख्य रूप से एक वेबसाइट होती है जिसे हर कोई बना सकता है।। 

Blog बनाने के लिए पहले Coding करनी होती थी परन्तु आज ऐसा समय आ गया है की Blog बनाने के लिए कई ऐसे प्लेटफार्म मिल जाते है जिनकी मदद से Blog एक सेकंड में बनाया जा सकता है। 

WordPress और Blogger दोनी ऐसे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से Blog बना सकते है और साथ ही उन पर कंटेंट Share कर सकते है। Content share करने के लिए यह दोनों Platform सही है परन्तु हम आपको WordPress का Suggest करेंगे। आप इसका उपयोग कर सकते है पर अपना एक अच्छा सा Blog बना सकते है। 

इसके बाद आपका Blog जैसे ही बन कर तैयार हो जाता है तो उसके बाद आप इससे पैसे कमा सकते है और वो भी काफी आसानी से – 

Blog से पैसे पैसे कमाए { कुछ तरीके }

अगर आप Blog से पैसा कमाना चाहता है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक Blog की जरूरत होती है। इसके बाद आप जैसे ही Blog पर काम करते है तो उसके बाद आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते है – 

Adsense Earning – 

Blog बनाने के बाद लोगो के मन में केवल एक सवाल आता है की वो केवल Adsense से पैसे कमा सकते है। हां, यह कही न कही सत्य भी है की आप Adsense से पैसे कमा सकते है परन्तु Adsense को अपने Blog पर लगाना होता है और उसके बाद उसकी Policy का भी ख्याल रखना होता है। 

Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट को इस पर Approve करवाना होता है। उसके बाद जैसे ही आपकी वेबसाइट इस के लिए Approve हो जाती है तो उसके बाद आप आसानी से अपने Blog पर Ads लगा कर पैसे कमा सकते है और उन्हें अपने खाते में ले सकते है। 

Affiliate Marketing –

Adsense के अलावा एक और अच्छा आप्शन हमारे पास रहता है जिसकी मदद से हम Blog से पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing का सीधा सा फंडा यही है की इसमें आपको दूसरी वेबसाइट या कंपनी के प्रोडक्ट अपने Blog पर बेचने होते है। इसके बाद जैसे ही आप यह करते है तो उसके बदले में आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है जो की 5 से 10 प्रतिशत तक और कुछ जगह यह 80 % के आसपास भी रहता है। 

Affiliate से पैसे कमाने के लिए आप Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद इसमें आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है जो की काफी आसान है। Affiliate Marketing से आप महीने के 100000 से भी अधिक कमा सकते है अगर आपके Blog पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक है तो।

इन पैसों को आप अपने खाते में मंगवा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। इस तरह से आप Blogging से पैसे कमा सकते है। 

Sponsorship से कमाये पैसे – 

Affiliate की तरह ही यह भी एक तरह की Marketing होती है जिसमे आपको किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। इसके बदले में वो कंपनी आपको काफी अच्छा ख़ासा पैसा देती है और आप उन पैसों को अपनी कमाई के तौर पर ले सकते है। 

यह अलग बात है की Blogging के साथ Sponsorship करने के लिए आपके पास ना केवल Blog होना चाहिए बल्कि आपके पास एक अच्छा ख़ासा Social media crowd भी होना चाहिए जहा पर आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा Share कर सकते है और उसके बदले में ज्यादा पैसे कमा सकते है। 

Sponsorship से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है अगर आपके पास एक अच्छी Audience Gape है तो। इस तरह से आप Blogging से पैसे कमा सकते है। 

Blogging से पैसे कमाने के यह कुछ सामान्य तरीके है। 

यह भी पढ़ें :

पैसा कमाना आज के समय में काफी आसान बन चूका है। इसका एक सबसे बड़ा कारण है की आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके इतने आ गये है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से कमा सकते है। हम रोजाना Google Pay का काफी इस्तेमाल करते है परन्तु इस वेबसाइट की मदद से हम पैसे भी कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से – 

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। Google Pay se paise kaise kamaye ? इस विषय के बारे में हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी देने जा रहे है। आपसे उम्मीद करते है की आप इस लेख को अंतिम तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

Google pay से पैसे कैसे कमाए ?

Google Pay App : GPay App Se Paisa Kaise Kamaye

Google से पैसा कमाना वैसे तो काफी आसान है। अगर हम इसके बारे में विस्तार से समझे तो Google के खुद के इतने Product है जो हमे पैसे कमाने के मौके देते है जिसमे से Google pay भी एक है। इसके अलावा आपको हम कुछ ऐसे तरीको के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप Google से पैसे कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से – 

आपने अगर Google Pay और Tezz के बारे में सुना है तो आपको इसके बारे में तो पता ही होगा की आप किस तरह से इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से पैसा कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। इसके अलावा और कोई भी तरीका हमारे होगा तो हम आपको इस लेख में बतायेंगे जिनके बारे में आप जान सकते है। 

वैसे तो Google pay से पैसे कमाने का कोई सीधा तरीका नही है परन्तु हम आपको कुछ ऐसी चीज़े बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है और वो भी हजारों में महीने के – 

आपके लिए जरूरी पोस्ट :

इन 6 तरिको की मदद से आप Google pay से पैसा कमा सकते है और वो भी आसानी से – 

#1 – Bill pay and get commission

Google pay की मदद से अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए यह सबसे ज्यादा जरुरी Option यह है जिसमे आप अगर कोई Bill pay करते है तो उससे भी आप अच्छा ख़ासा Commission कमा सकते है। किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान करने के लिए आपको इसमें कई सारे Offer दिए जाते है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और इसमें आप Commission पा सकते है। 

बिजली का बिल हो या पानी का बिल या या घर या दूकान का किराया है। यह सब भुगतान करने पर आप पा सकते है अच्छा Commission जो की आपकी कमाई के तौर पर गिनी जाएगी। 

#2 – User base UPI Transactions 

अगर आप किसी और के लिए अपने Google pay की मदद से UPI के जरिये भुगतान या payment करते है तो उसके बदले में आप उस यूजर से अच्छा ख़ासा पैसा उससे सर्विस चार्ज के तौर पर ले सकते है। 

इसके अलावा आप अपने हिसाब से खुद के अनुसार कितने भी पैसों का लेनदेन कर कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। यह पैसा आप कितना लेते है उस पर निर्भर करता है की आप कितना Transaction करते है। 

#3 – Get commission from mobile recharge 

आज मोबाइल का जमान होने के बावजूद कई लोग बाहर से रिचार्ज करवाना पसंद करते है। अगर वो ही रिचार्ज आप कर दे और उसके बदले में आप उनसे Commission ले तो वो आपकी कमाई के तौर पर गिनी जाती है। 

यह कमाई कितनी होगी यह उस पर निर्भर करता है की आप कितने पैसों का रिचार्ज करते है या आपने किस डील के हिसाब से उस रिचार्ज को किया है। अगर आपने Recharge करने के बदले में किसी और तरह का Service Charge लिया है तो वो आपका Commission गिना जाता है जिसे आप अपनी कमाई गिन सकते है।

#4 – Cashback from recharge 

Commission से भी काफी अच्छी खासी कमाई होती है अगर आप Google pay की मदद से Recharge करते है तो उसके बदले में Google pay आपको कुछ Cashback भी देता है जो आपका Commission गिना जाता है और उतना ही नही वो आपकी कमाई के तौर पर भी आप देख सकते है।

Google pay की मदद से आप जितना भी रिचार्ज करते है तो उसके बदले में आपको कुछ Commission मिलता है और उसे आप अपनी कमाई के तौर पर रख सकते है। Google pay Recharge and bill pay पर कई तरह के Commission देती है और साथ ही कई तरह के ऑफर भी देती है। 

इस तरह से आप Google pay Cashback की मदद से पैसा कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से बिना किस दिक्कत के – 

#5 – Refer and earn 

Google pay अपने ग्राहकों को Refer करने पर भी अच्छा ख़ासा Commission देता है। आहार आप Google pay को दुसरे लोगो या अपने दोस्तों को Refer करते है तो उसके बदले में आपको Google 100 रूपये तक Commission के तौर पर देता है। 

Refer and earn Google pay का सबसे तगड़ा Option है जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है और अगर आप दिन में ज्यादा Refer करते है ज्यादा लोगो को इसमें कोदते`जोड़ते है तो उसके बदले में भी Google आपको कई तरह के इनाम और Gift देता है। 

#6 – Commission on transactions 

इन सब के अलावा Google pay और भी कई तरीके अपनाता है जिससे उसका भी प्रचार – प्रसार हो जाये और अपने ग्राहकों को भी वो फायदा दे सके। Google pay अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के Offer देती रहती है। ऐसा ही यह एक offer भी है जिसमे Google pay अपने ग्राहकों को एक transactions करने पर भी अच्छा ख़ासा Commission देता है जो की एक तरह से User Income के तौर पर गिनी जाती है। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Google pay se Paisa Kaise kamae के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपको अच्छी  लगी होगी। अगर आपके मन से इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसके बारे में आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है और हमे बता सकते है।

यह भी पढ़ें :

आपने PhonePe का नाम सुना है तो आप इतना जानते होंगे की यह एक ऐसी Application है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से एक दुसरे को पैसे भेज सकते है और साथ अपने Phone इत्यादि में Recharge कर सकते है। परन्तु क्या आपने सुना है की आप किस तरह से Phonepe से पैसे कमा सकते है ? 

अगर आप भी यह जानना चाहते है की आप किस तरह से इस PhonePe से पैसे कमा सकते है तो आपको हम इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा और आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी। 

PhonePe से पैसे कैसे कमाए ?

PhonePe App : PhonePe Se Paisa Kaise Kamaye

अगर आप भी यह चाहते है की आप PhonePe से पैसे कमाए तो आपको हमारे इस लेख को अंतिम तक पढना होगा जिसमे हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे और साथ में यह भी बतायेंगे की आप किस तरह से PhonePe का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है और वो भी आसानी से। 

वैसे PhonePe से पैसे कमाना का सीधा कोई तरीका नही है लेकिन कुछ ऐसे तरीके जरुर है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से PhonePe से पैसे कमा सकते है। अगर आप भी यह चाहते है की आप इससे पैसे कमाए तो इसके बारे में आपको हम जानकारी दे रहे है। हम जो तरीके बता रहे है उनका इस्तेमाल आप कर सकते है और Cash Back और Gift Voucher की मदद से पैसे कमा सकते है।

PhonePe से पैसे कमाने का कोई सीधा तरीका तो नही है परन्तु हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से – 

More articles –

#1 – Refer and earn 

PhonePe अपने ग्राहकों को Refer and earn का भी आप्शन देती है। इस Feature की मदद से यूजर काफी अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते है। PhonePe एक यूजर को Refer करने का तक़रीबन 100 से 500 रूपये तक देती है जो की काफी अच्छा है। 

 यह ऑफर हर किसी के लिए है जो भी PhonePE का इस्तेमाल करते है और इसकी मदद से पैसा कमाना चाहते है। PhonePe का इस्तेमाल काफी लोग करना पसंद करते है वही अगर कोई इस तरह से पैसा कमाना चाहते है तो आप इस Phonepe Feature का इस्तेमाल कर सकते है। 

#2 – Cashback On Recharge and bill pay

हर मोबाइल एप्लीकेशन की तरह Phonepe भी अपने ग्राहकों को Recharge and bill pay करने पर अच्छा ख़ासा कमीशन देता है। यूजर जितना ज्यादा रिचार्ज करते है उसे उतना ही ज्यादा कमीशन दिया जाता है। 

यह कमीशन यूजर अपनी कमाई के तौर पर इसे देख सकता है। कोई भी यूजर अगर कोई अच्छी खासी कमाई करना चाहता है तो वो तरह से कमाई कर सकता है। किसी भी तरह के Bill pay करने पर और Recharge करने पर अच्छा ख़ासा कमीशन PhonePe द्वारा दिया जाता है। 

#3 – Get commission from mobile recharge 

वर्तमान में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करते है परन्तु आज कई लोग ऐसे भी है रिचार्ज अपने फ़ोन से ना कर के बाहर की दुकान से करवाना पसंद करते है। वही अगर यह काम आप करे तो इससे काफी अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते है।

कमीशन की कमाई कितनी होगी यह उस पर निर्भर करता है की आप कितने पैसों का रिचार्ज करते है या आपने किस डील के हिसाब से उस रिचार्ज को किया है। अगर आपने Recharge करने के बदले में किसी और तरह का Service Charge लिया है तो वो आपका Commission गिना जाता है जिसे आप अपनी कमाई गिन सकते है।

#4 – UPI charges की मदद से पैसे कमा सकते है 

अगर आप किसी और लिए अपने Phonepe से UPI से भुगतान करते है तो उससे भी आप पैसा कमा सकते है। PhonePe से कमीशन लेने के लिए आपको केवल यूजर ही कमीशन लेना होता है नाकि PhonePe से। User से ही आपको कमीशन लेना होता है जो की आपकी सीधी कमाई होती है। 

इस तरह से अपने स्तर पर भी कमाई कर सकते है। इसके अलावा PhonePe अपनी तरफ से भी कमीशन देता है जिसमे आप कितना Transaction करते है और Phonepe भी 50 प्रतिशत तक का कमीशन UPI पर देता है। इस तरह से भी आप Phonepe से पैसे कमा सकते है

#5 – Get commission ओं Bill Pay

PhonePe की मदद से आप जब भी किसी बिल का भुगतान करते है तो उसके बदले में भी PhonePe आपको काफी अच्छा कमीशन देता है। PhonePe commission के तौर पर काफी अच्छा पैसा देता है। हालांकि रिचार्ज करना भी Bill Pay करने की श्रेणी में ही आता है परन्तु हमारा यहाँ Bill pay का मतलब होता है की आप किसी बिजली का बिल भरते है या पानी का बिल भरते है तो उसके बदले में भी आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है। 

PhonePe हर तरह से अपने ग्राहकों को Commission देने की कोशिश करता है ताकि उनके यूजर उससे दूर न जाए और PhonePe का इस्तेमाल और ज्यादा करे। 

PhonePe से पैसा कमाने के लिए आप अपने स्तर पर कई तरह के रास्ते निकाल सकते है जिसमे आप Recharge और Bill pay करने की दूकान खोल सकते है और अन्य लोगो के बिल का भुगतान करने के बदले में काफी अच्छा खासा पैसा कमीशन और सेवा शुल्क के तौर पर कमा सकते है जो की आपकी कमाई के तौर पर गिनी जाती है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Phonepe se Paisa Kaise kamae के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपको अच्छी  लगी होगी। अगर आपके मन से इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसके बारे में आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है और हमे बता सकते है। 

यह भी पढ़ें :

Paytm एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जहा से हम आसानी से Recharge और कई तरह के Ticket booking आसानी से कर सकते है। वही अगर हम paytm से कमाई की बात करे तो आज के समय कुछ ऐसे तरीके भी मोजूद है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से paytm से पैसे कमा सकते है पर वो भी बिना किसी दिक्कत के। 

Paytm से पैसा कमाने के लिए वैसे तो कोई सीधा तरीका नही है परन्तु हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जहा से आप आसानी से Paytm से पैसे कमा सकते है। Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरुरी होता है। 

Paytm से पैसे कमाने के वैसे तो कई तरीके है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और उसके बाद उनसे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी उन तरीकों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंतिम तक जरुर पढ़े ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके। 

Paytm mobile application overview

Paytm एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने Phone के लिए रिचार्ज कर सकते है और साथ ही मोबाइल से ट्रेन और बस के टिकेट बुक कर सकते है। Paytm Application हर तरह के Operating जैसे Android and apple इत्यादि के लिए उपलब्ध है और इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

Paytm से पैसे कैसे कमाए ?

Paytm App : Paytm Se Paisa Kaise Kamaye

Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको हम यह कुछ शानदार Tips and tricks बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। हालाँकि यह कोई सीधा तरीका नही है बस केवल Tips है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और उसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। आपको हम 6 तरीके बता रहे है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। 

#1 Refer and Earn

Paytm से पैसे कमाने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है जिसमे आप Paytm पर दुसरो को जोड़ते है और उनसे पैसे कमाते है। Paytm अपने पुराने ग्राहकों के लिए कई तरह के referral offer लाता रहता है जिसमे पुराने ग्राहक अगर कोई नया ग्राहक Paym के साथ जोड़ने में मदद करता है तो Paytm उसे काफी अच्छा Commission अधिकतम 100 तक देता है।

अगर आप Paytm पर किसी को Refer कर के Register करवाते है तो उसके बदले में आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। Refer करने के लिए Paytm में Profile section में ही Option मिल जाता है जहा से आप Refer कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। 

#2 Commission on UPI

अगर आप Paytm UPI का इस्तेमाल करते है तो उसके तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। UPI से पैसे कमाने के लिए आपको Paytm की मदद से ही UPI की सहायता से पैसे ट्रान्सफर करना होता है। 

Commission on UPI, Paytm हर समय नही देता है बल्कि यह त्योहारों के समय Paytm इस तरह के कई Offer लाती रहती है और उसकी मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। UPI से पैसे ट्रान्सफर करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु उस पर पैसा कमाना भी काफी आसान बन चूका है।  

#3 Cashback and earn

हमारे पास Paytm से पैसे कमाने के लिए यह एक और अच्छा Option है जिसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकते है। Paytm अपने ग्राहको को Shopping, Recharge इत्यादि करने पर कुछ न कुछ कमीशन देती है जो की Cashback के तौर पर ग्राहकों को दिया जाता है। 

Paytm से आप जितना ज्यादा Recharge करते है उतना ही ज्यादा आपको Cashback दिया जाता है और उतना ही ज्यादा आपकी कमाई बढती है। अगर आप इस तरह से कमाई करते है तो आपको काफी अच्छा फायदा दे सकता है। 

#4 Spin and Win 

Paytm की तरह से अपने ग्राहकों को Spin and Win के भी कई तरह के Option देती है जिसमे ग्राहक Spin कर के कई तरह के Rewards and Gift voucher जीत सकते है। अगर ग्राहक कोई इस तरह का इनाम जीत  जाता है तो उसके बाद वो इनाम और गिफ्ट ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिये भेज दिया जाता है। 

#5 Paytm first game

अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आपको Paytm एक अच्छा Option देता है जिसमे आप Game खेल के पैसे कमा सकते है। Paytm First game पर कई तरह के गेम आप खेल सकते है जैसे Fantasy Game, Rummy, Cards, Running, Pocker इत्यादि प्रकार की गेम खेल सकते है। 

Paytm first game से जीते गये पैसे आप अपने बैंक खाते में ले सकते है और इसके अलावा आप उसे वापस खेलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा और भी कई मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

#6 Become paytm seller 

इसके अलावा आपके पास यदि कोई प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहे तो आप उसे Paytm पर बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। Paytm mall पर कई तरह के प्रोडक्ट बेचे जाते है फिर चाहे वो खाने की चीज़े हो या खाना बनाने की चीज़े हो। 

कई तरह की चीज़े Paytm mall पर बेची जाती है जिसे आप भी बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। Paytm Mall पर कई तरह के और भी Option है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है जिसमे से Reselling एक बेहतरीन Option है। 

यह है वो सभी 6 तरीके जिनकी मदद से आप Paytm से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा और भी कई मोबाइल एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Paytm se Paisa Kaise kamae के बारे में बताया गया है, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

यह भी पढ़ें :