Home Loan क्या है ? : होम लोन कैसे ले सकते है ?

Home Loan Kaise Le ? : हमारे सपनों के आशियाने को बनाने के लिए सबसे पहले जरुरी चीज़ पूंजी होती है। घर बनाने के लिए अगर हमारे पास पैसे नही होती है तो उसकी पूर्ति करने के लिए हम बैंक से Loan ले सकते है। अगर आप Home Loan लेने की सोच रहे है तो इस लेख में आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है –

Home Loan क्या होता है?

Home Loan क्या है ? : होम लोन कैसे ले सकते है ?

जब भी हम या कोई व्यक्ति घर बनाने के लिए Loan लेता हो तो वो Loan गृह Loan कहलाता है। गृह Loan Secure Loan की श्रेणी में आता है। सामान्य तौर पर इस तरह के Loan बैंक देती है परन्तु कुछ स्तिथि में यह Loan अन्य वित्तीय संस्थान से भी लिया जा सकता है। 

Home Loan कहा से मिलता है ?बैंक या वित्तीय संस्थान से 
Home Loan पर लगने वाला ब्याज बैंक के नियमानुसार
Home Loan कितने समय के लिए मिलता हैअधिकतम 10 साल और बैंक के अनुसार
Home Loan किस तरह का Loan है Secure Loan 
Loan को वापस कैसे चुकाना होता हैआसान EMI में

Home Loan किस प्रकार का Loan होता है ?

सामान्य तौर पर Loan दो प्रकार के होते है जिसमे पहला Secure Loan और दूसरा अSecure Loan होता है। Home Loan मुख्य रूप से Secure Loan की श्रेणी में आता है। Home Loan को Secure Loan की श्रेणी में इसलिए रखा जाता है क्योंकि इस Loan को लेने के बाद और Loan के पूरा होने तक पूरा घर बैंक की सम्पति के रूप में जाना जाता है। Loan ख़त्म होने के बाद ही यह सम्पति आपकी होती है। 

Home Loan कहा से ले सकते है ?

Home Loan लेने के लिए हम सामान्य तौर पर बैंक का सहारा लेते है। Home Loan को बैंक से ही लिया जाए तो अच्छा हो सकता है वही इसके अलावा और भी कई मोबाइल एप्लीकेशन है जहा से आप Loan ले सकते है। 

आज की बढती तकनीक के साथ ही कई मोबाइल एप्लीकेशन है जहा से आप Loan ले सकते है। ऐसी एप्लीकेशन के रूप में हम सबसे पहली Navi Application को जानते है जहा से आप Home Loan ले सकते है। 

Home Loan लेने के लिए बैंक से ले सकते है और इसके अलावा और भी कई तरह की वित्तीय संस्थान से आप यह Loan ले सकते है। 

Home Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

Home Loan लेने के लिए यह सभी जरुरी दस्तावेज है जिनकी हमे जरूरत होती है। यह सभी जरुरी दस्तावेज को आप यहाँ समझ देख सकते है। 

  • आधार कार्ड – आवेदक का आधार कार्ड या जो व्यक्ति Loan के लिए आवेदन करने की सोच रहा है उसके लिए अपना आधार कार्ड साथ में लगाना जरूरी है। 
  • पेन कार्ड – इसके अलावा आवेदक का पेन कार्ड भी फॉर्म के साथ जरुरी है। 
  • आय के स्त्रोत – जो व्यक्ति Loan लेने के बारे में सोच रहा है उसको अपनी कमाई के बारे में भी बैंक को बताना होता है। 
  • घर और प्लाट से जुड़े दस्तावेज – आवेदक जिस घर या प्लाट पर Loan ले रहा है। उससे जुड़े दस्तावेज भी आवेदन प्रपत्र के साथ लगाना जरुरी है। 
  • आवेदन का प्रपत्र – इसके अलावा आवेदक को अपने Loan दे जुड़े फॉर्म भी जमा करवाने होते है। 
  • आईटीआर – अगर किसी आवेदक के पास अपना आईटीआर है तो वो भी इस Loan को आसानी से ले सकता है। बेशर्त है की इसके लिए उसे अपना आईटीआर फॉर्म जमा करवाना होता है।  

इसके अलावा और भी कई शपथ पत्र फॉर्म के साथ जमा करवाने पड़ सकते है। यह सभी प्रपत्र फॉर्म के साथ जमा करवाने जरुरी है। 

Home Loan पर लगने वाला ब्याज  शुल्क – 

Home Loan, हम चाहे बैंक से ले या किसी अन्य वित्तीय संस्थान से, हमे कुछ न कुछ तो ब्याज शुल्क देना ही होता है। यह ब्याज शुल्क हर बैंक और हर वित्तीय संस्थान के अलग हो सकते है। सामान्य तौर पर बैंक की ब्याज दर 8 प्रतिशत से शुरू होती है और यह अधिकतम 10 प्रतिशत तक की हो सकती है। 

जब भी हम बैंक से Loan लेते है तो वो हमसे यह कहती है की हमारी बैंक सबसे कम home loan interest लेती है। पर क्या यह सच है ? इसके बारे में भी कई सवाल है की वो बैंक किस तरह के Hidden charges लेते है और कितना अतिरिक्त processing charges लेते है। यह सब काफी जरुरी है यह जानने के लिए की क्या यह वास्तव में सही है या नही। कुछ बैंक के Home loan पर Interest इस प्रकार है – 

बैंक का नामब्याज दर ( अनुमानित )प्रोसेसिंग शुल्क
कोटक महिंद्रा बैंक7.50% p।a। से शुरू0.50%
सिटी बैंक6.65% p।a। से शुरूRs 10,000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया7.40% p।a। से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा7.45% p।a। से शुरूबैंक के नियमानुसार
भारतीय केंद्रीय बैंक7.20% p।a। to 7.65% p।a।Rs 20,000
बैंक ऑफ इंडिया7.30% p।a। से शुरू
भारतीय स्टेट बैंक7.55% p।a। से शुरू0.35% से शुरू
एचडीएफसी लिमिटेड7.55%*0.5% or Rs।3,000 whichever is higher
लाइसेंस आवास वित्त7.55% p।a। से शुरूRs। 10,000 -Rs। 15,000
ऐक्सिस बैंक7.60% p।a। से शुरूRs। 10,000
कैनरा बैंक7.60% p।a। to 9.80% p।a।बैंक के नियमानुसार
पंजाब और सिंध बैंक7.50% p।a। से शुरूFull Waiver
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक7.50% p।a। से शुरूRs। 5,000 – Rs। 5,000
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.30% p।a। से शुरूRs। 10,000
भारतीय ओवरसीज बैंक7.05% p।a। से शुरू0.50% (Max Rs। 20,000)
पंजाब नेशनल बैंक7.40% p।a। onward0.35% (Max Rs। 15,000)
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया7.50% p।a। से शुरू0.59% (Rs। 1,180 – Rs। 11,800)
यूको बैंक7.40%0.15% (Rs। 1,500 – Rs। 15,000)
डीबीएस बैंक7.30%0.25% (Rs। 10,000)
आईडीबीआई बैंक7.60%0.50% (Rs। 2,500 – Rs।5,000)
एचएसबीसी बैंक7.35%1% (Rs। 10,000)
करूर वैशिया बैंक8.05%Rs। 5,000
सरस्वत बैंक Home Loan7.50% p।a। से शुरूबैंक के नियमानुसार
जम्मू और कश्मीर बैंक7.85%Rs। 500 – Rs। 10,000
दक्षिण भारतीय बैंकRepo Rate + 3.35% p।a। से शुरू0.50% (Rs। 5,000 – Rs। 10,000)
पीएनबी आवास वित्त7.50% pa से शुरूUp to 0।50%
फेडरल बैंक8.55% pa से शुरूRs। 3,000 – Rs। 7,500
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक7.25% pa से शुरू1%
अवास फाइनेंसर8.00%1.00%
कर्नाटक बैंक7.89% pa से शुरूRs 250
सुंदरम गृह वित्त6.95%Rs.3,000 (for salaried)
धनलक्समी बैंक8.35% pa से शुरूRs। 10,000
टाटा कैपिटल7.75% pa से शुरू0.50%
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक7.95%Rs. 15,000
आईआईएफएल10.50%1।25%
DHFL हाउसिंग फाइनेंस8.75%Rs। 2500
बंधन बैंक7.30% pa से शुरू1% (Rs।5,000)
हाँ बैंक8.95%1% (Rs। 10,000)
हडको Home Loan9.25%NA
इंडिया बुल्स7.60%0.50% से शुरू
आदित्य बिरला8.00% pa से शुरू1%
GIC आवास वित्त8.20%Rs। 2,500
रिलायंस होम फाइनेंस9.75%Rs। 3,000 – Rs। 6,500
श्रीराम आवास8.90%NA
भारत आश्रय वित्त13.00%2.00%

Home Loan के लिए कैसे आवेदन करे ?

किसी भी तरह के Home Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में आवेदन करना होता है। यह चाहे तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है। ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद आपको बैंक में अपने दस्तावेज जमा करवाने होते है। 

इसके बाद आपके उन सभी दस्तावेजों की जांच होती है। अगर आपके दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपको Home Loan दे दिया जाता है अन्यथा आपका Loan रिजेक्ट कर दिया जाता है। 

निष्कर्ष :

होम लोन क्या होता है और आपको होम लोन कैसे मिलेगा, इसके बारे में हमने आपको इस लेख में विस्तार से बता दिया है, अगर अब भी आपका कोई सवाल या सुझाव होम लोन को लेकर है तो उसके बारे में आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, आपके सवाल का जवाब आपको अवश्य दिया जाएग।

about author

Techvip

techwinks0@gmail.com

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *