
हम Instagram पर जब भी कोई फोटो देखते है तो उस पोस्ट में हमे कई तरह की जानकारी, पोस्ट और विडियो और फोटो देखने को मिलती है। कई फोटो और पोस्ट में हमे Hashtag देखने को मिलते है। उन हेशटेग पर जब भी हम क्लिक करते है तो उसके बाद उससे जुड़े सभी पोस्ट आ जाते है।
जैसे ही हम वो पोस्ट देखते है तो हमारे मन में यह सवाल रहता है की यह किस तरह से इस HashTag को अपने फोटो और Instagram की पोस्ट में शेयर करे। आईये जानते है ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जिसकी मदद से आप इस तरह की तकनीक को अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते है और अपनी पोस्ट में आप किस तरह से HashTag का इस्तेमाल कर सकते है।
आईये जानते है की हम किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपनी पोस्ट पर इसको इस्तेमाल कर सकते है। जो की बेहद ही आसन और सरल है। आपको इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी।
Also Read – Instagram Reels कैसे डाउनलोड कैसे करे ?
Instagram से फोटो कैसे
Instagram पर # कैसे इस्तेमाल करे ?

अगर आप Instagram पर कोई पोस्ट करते है और उसके साथ इस सिंबल का इस्तेमाल कर के पोस्ट करते है तो उसके आपको कई फायदे मिलते है। इन फायदों में जैसे आपका पोस्ट काफी जल्दी से वायरल भी हो जाती है। इस तरह के सिंबल का इस्तेमाल करने से काफी फायदे है जैसे Instagram आपकी पोस्ट को समझ सकता है की वो किसके बारे में है और उस पोस्ट के जरिये आप किसको क्या जानकारी देना चाहते हो।
आप अपनी पोस्ट पर इस सिंबल का इस्तेमाल कैसे कर सकते है और यह क्या कहलाता है ? आईये जानते है –
इस सिंबल को क्या कहते है ?
इस सिंबल को Hash के नाम से जानते है और इसके कीवर्ड और किसी शब्द और अक्षर के साथ इस्तेमाल करने से वो सिंबल HashTag बन जाता है। इसी हैशटैग को हम सोशल मीडिया की दुनिया में पोस्ट को वायरल करने का तरीका कहते है।
Instagram की किसी भी पोस्ट पर अगर हम इस सिंबल के साथ कोई शब्द और टेक्स लिखते है तो वो इस टैग के ग्रुप में ऐड हो जाती है और उस ग्रुप में ही उन सभी फोटो को देखा जा सकता है। मान लीजिये की कोई ऐसा ट्रेंड चल रहा है जिसके बारे में काफी लोग सर्च कर रहे है जैसे IPL और आपका पोस्ट IPL से रिलेटेड है तो आप अपने पोस्ट में #IPL इस टैग का इस्तेमाल कर सकते है ताकि आपको पोस्ट तेजी से वायरल हो सके।
# का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते है
अगर हम बात करे इस टैग के इस्तेमाल की तो हमारे पास कई आप्शन मोजूद रहते है। जैसे आप कोई स्टोरी अपलोड करते है और उस स्टोरी में इस टैग का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको Instagram के स्टोरी फीचर का इस्तेमाल करना होता है जिसकी मदद से आप इस पोस्ट और स्टोरी पर उस टैग का इस्तेमाल कर सकते है।
Also Read – Instagram Story कैसे Download करें ?
इस्तेमाल करने के लिए यह तरिका इस्तेमाल करे
अगर आप कोई पोस्ट अपलोड करते है तो उस पोस्ट में टैग को इस्तेमाल करने के तरीके को हम इस तरह से समझ सकते है –
- Step 1 – सबसे पहले हमे उस पोस्ट को लिखना होता है जिसे हम अपलोड करना चाह्त्व है। वही अगर आप कोई पोस्ट में फोटो अपलोड करना चाहते है तो आपको फोटो को अपलोड करना होता है।
- Step 2 – इस पोस्ट को लिखने या उस फोटो को अपलोड करने के बाद उसमे आपको उस टैग को लिखना होता है जिससे से जुड़ा आपका पोस्ट है जैसे क्रिकेट।
- Step 3 – अगर आप इस पोस्ट का इस्तेमाल करके कोई फोटो अपलोड करना चाहते है तो उसके लिए हम इस तरह के प्रोसेस को फॉलो करने से ही सही तरीके से इसका इस्तेमाल हो सकता है।
इस तरह से आप काफी आसानी से अपनी पोस्ट में इस तरह से जानकारी का इस्तेमाल कर सकते है जो की बेहद ही आसान है। यह सब बेहद ही आसान है।
# इस्तेमाल करने के फायदे ?
HAshtag का इस्तेमाल करने के अलग ही फायदे है, जो इस प्रकार है –
- अगर आप अपमें फोटो और पोस्ट में इसका इस्तेमाल करते है तो उसके बाद आपकी पोस्ट काफी तेजी से लोगो तक पहुचती है।
- इसके अलावा इस का इस्तेमाल करने से आपकी पोस्ट उस पर्टिकुलर पोस्ट टैग में दिखती है जो की आपके पोस्ट को बूस्ट करने में मदद करती है।
- इसके अलावा Hashtag का इस्तेमाल करने से Instagram का Algoriratham आपके पोस्ट को समझता है और उसके साथ ही आपकी पोस्ट को उस स्तिथि में ला देता है जिस स्तिथि में वो Deserve करता है।
- किसी भी पोस्ट में इस टैग का इस्तेमाल करने से उस पोस्ट की Visibility बढती है और साथ ही उस पोस्ट की Engagement भी बढती है।
इस तरह से इस टैग का इस्तेमाल करके आसानी से पोस्ट को वायरल किया जा सकता और इतना ही नही यह एकदम और बेहद ही आसान है। आपको सबसे पहले उस टैग को ढूंढना होता है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और उसके बाद उसको अपनी पोस्ट में डालना होता है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको Instagram per # kaise use Kare के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।
[…] Instagram पर Hashtags कैसे इस्तेमाल करे ? […]
[…] Instagram पर Hashtags कैसे इस्तेमाल करे ? […]
[…] Instagram पर Hashtags कैसे इस्तेमाल करे ? […]