
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कई तरीके है जिसका इस्तेमाल कर के हम ऑनलाइन पैसा बना सकते है। ऐसे ही तरीकों में हमारे पास एक और तरीका है जिसे हम Instagram के नाम से जानते है।
हमारे पास ऐसे कई तरीके है जिसकी मदद से हम अपने Instagram Account को प्रमोट कर सकते है। ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में हम आपको इस लेख में बता रहे है। इस लेख में ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप बेहद ही आसानी से Instagram Account को बिना किसी परेशानी के परमोट कर सकते है।
क्या आपको पता है की अगर आपके पास एक अच्छा Instagram Account है और उस पर अच्छे खासे Followers है तो उस स्तिथि में वो बेहद ही आसानी से उससे पैसे कमा सकते है। पैसा कमाने के लिए और भी कई तरीके है परन्तु उसमे से यह एक आसान और सरल तरीका है। Instagram Account पर अगर किसी की अच्छी पकड है और उस पर अच्छे खासे अकाउंट है तो वो उससे महीने के लाखों रूपये कमा सकते है।
Instagram Account को Monetize कैसे करे ?

किसी भी अकाउंट को Monetize करने के लिए वैसे तो कई आप्शन हमारे पास मोजूद रहते है। इन सब में से कुछ ऐसे जो हमे डायरेक्ट पैसे देते है और कुछ ऐसे होते है जिनको हम इस अकाउंट के जरिये पैसे कमाते है और उनसे पैसे कमाते है।
समझते है ऐसे टूल के बारे में विस्तार से ताकि आपको भी इसके बारे में समझ आये और इनसे आपको मदद मिल सके। कैसे, आईये जानते है –
स्पॉन्सरशिप पोस्ट
किसी भी Instagram Account का कमाई का पहला जरिया होता है वो है Sponsorship post जिसकी मदद से हम पैसा कमाते है। मान लीजिये की हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर 1M फोल्लोवेर है और उन फोल्लोवर में से लगभग सभी एक्टिव है और हमारे पोस्ट के साथ जुड़े रहते है। ऐसे में हमारे पास आप्शन रहता है की हम किसी भी अन्य अकाउंट या ब्रांड के फोटो और पोस्ट को प्रमोट कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।
Sponsorship या कोई ब्रांड जब भी किसी अकाउंट पर अपनी पोस्ट करेगा तो उससे पहले वो देखेगा की उस अकाउंट का हाल के समय में परफॉरमेंस कैसा है और यह किस तरह से काम कर रहा है। कोई भी चैनल पर पोस्ट ऐसे ही नही करता है, ब्रांड आपको पैसे दे रहा है इसका मतलब है की वो आपसे कुछ रिजल्ट की उम्मीद कर रहा है।
अगर कोई ब्रांड से आप संपर्क करते है और उनसे कोई डील लेते है तो बदले में वो आपको आपके अकाउंट की परफॉरमेंस के अनुसार काफी अच्छा पैसा दे सकता है। इस तरह से आप स्पॉन्सरशिप से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है और अगर यह काम रेगुलर होता है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा बना सकते है।
Collaboration
Instagram से पैसे कमाने के लिय यह तक और अच्छा तरीका है। अगर आपके पोस्ट जो आप इस अकाउंट पर डालते है वो सही ढंग से चल रहे है या वो अच्छे से वायरल हो रहे है तो उस स्तिथि में कई छोटे ब्रांड खुद को प्रमोट करने के लिए आपको Approach करते है।
इसके साथ ही अगर किसी अन्य अकाउंट को आप प्रमोट करते है तो उससे भी आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। किसी भी ब्रांड की प्रमोट करने से लाखों कमा सकते है तो किसी और प्रोफाइल को प्रमोट करने के लिए भी लाखों रूपये चार्ज कर सकते है। ऐसा कर के आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है।
यह दो ही अच्छे तरीके है जिससे आप काफी अच्छे से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा और भी कई आप्शन है जैसे Affiliate Marketing इत्यादि। अगर आपका अकाउंट किसी ऐसे प्रकार है जिस पर प्रोडक्ट के बारे में आप बताते है तो उससे आप काफी अच्छा पैसा बना सकते है।
Promote Product
अगर कोई Affiliate Marketing करने की सोच रहे है तो उसके लिए भी आपके पास एक अच्छा आप्शन है जिसकी मदद से आप कैसा कमा सकते है। अगर किसी अकाउंट पर लाखों की संख्या में Followers है और वो उससे पैसा कमाना चाहता है तो उसके लिए वो Affiliate marketing कर के अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। इस तरह से आप इस तकनीक से पैसा कमा सकते है।
Affiliate Marketing से कितना कमा सकते है – अगर आप आपके मन में यह सवाल है की आप इस Affiliate Marketing से किस तरह से पैसा कमा सकते है तो इसके बारे में आपको बता देते है की तो यह आपको कमीशन पर तौर पर पेमेंट देती है।
मान लीजिये की आपने कोई सामान बेचा जो आपकी Affiliate Link से बेचा जिसको आपने अपने Instagram Account पर डाला था। उस सामान की कीमत 1000 रूपये थे और उस पर आपको 100 कमीशन के मिलते है तो यह 100 आपकी कमाई अब अगर मान लीजिये की आपके उस लिंक से दिन के 20 प्रोडक्ट बिकते है तो उससे आप दिन में 2000 कमा सकते है।
इस तरह से आप पैसे कमा सकते है।
ये भी पढ़ें।
- Instagram पर Hashtags कैसे इस्तेमाल करे ?
- Instagram Photo & Image कैसे Download करे ?
- Instagram Stories कैसे डाउनलोड कैसे करे ?
- Instagram से Reels कैसे Download करे ?
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको 2022 Mein Instagram account ko monetize kaise karen के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।
[…] Instagram Account को Monetize कैसे करे ? 2022 […]