
हमे अक्सर पैसों की जरूरत पड़ती है। पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए या तो हम उधार लेते है या फिर Bank से Loan लेते है। Loan वैसे तो कई प्रकार के होते है जैसे Business Loan, Personal Loan, Home Loan इत्यादि। सभी तरह के Loan लेने के लिए हमे Online या Offline आवेदन करना होता है।
क्या आप जानते है की हम Loan कैसे ले ? या Loan के लिए Online Apply कैसे करे ? आज हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप समझ पायेंगे की आप किस तरह से इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा Loan लेने के लिए करना होता है ? उसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।
Loan क्या होता है?
![loan क्या होता है ? लोन कैसे लें - पूरी जानकारी [2022]](https://www.techvip.in/wp-content/uploads/2022/08/20220810_141215-1024x576.jpg)
Loan भी एक तरह का उधार ही होता है जो हम Bank से या किसी Financial Institutes से एक निश्चित अवधि के लिए और कुछ निश्चित ब्याज दर पर लेते है। सामान्य भाषा में उसे ही Loan कहते है। वैसे Loan केवल Bank से ही नही बल्कि NBFC कंपनी से भी लिया जा सकता है।
Loan कहा से लेते है | Bank या Financial Institutes से |
Loan पर कितना ब्याज लगता है | 7 से 20 प्रतिशत तक Bank के नियमानुसार |
Bank के लिए आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से |
Loan के लिए जरुरी दस्तावेज | पहचान आईडी और कमाई के स्त्रोत का प्रमाण |
Loan हेतु निम्नतम आयु | 18 वर्ष |
Loan कहा से लेना चाहिए ? | Bank से |
Loan कहा से लेना चाहिए?
Loan कहा से लेना चाहिए ? इसका कोई एक जवाब नही है। Loan लेने के लिए हम अक्सर Bank की और रुख करते है। कुछ Loan Bank की चक्कर काटने से बचने के लिए बाज़ार से अन्य लोगो या निजी Financial Institutes से भी Loan लेते है। कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी Loan लेते है।
Loan लेने के लिए वैसे हम तो एक ही जगह का सुझाव देते है और वो है Bank। आप Bank से Loan लेते है तो यह थोडा फायदेमंद होता है। हम आपको एक ही सलाह देते है की आपको अगर Loan की जररूत पड़ती है तो आप Bank से ही Loan ले। इसमें आपका ही फायदा है की इसमें आपको भी तरह की परेशानी ना हो।
Loan कितने प्रकार के होते है?
Loan मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है। Loan को इन दो प्रकारों में बांटा गया है –
सुरक्षित Loan –
Loan की इस श्रेणी में वो Loan आते है जिसके बदले में आप किसी न किसी गारंटी की रखते है और Loan लेने के बदले जमीन, सोना इत्यादि गिरवी रखते है। इस तरह के Loan में गाडी खरीदने के लिए Loan, Home Loan, Loan against property, Gold Loan इत्यादि आते है।
असुरक्षित Loan –
असुरक्षित Loan की श्रेणी में वो Loan आते है जिसे लेने के लिए हमे किसी भी तरह की Security और guarantee देने की जरूरत नही होती है। इस तरह के Loan सामान्य तौर पर निजी Financial Institutes यानी Non banking financial company देती है। इसमें मुख्य रूप से Personal loan आते है।
Loan के अन्य प्रकार –
Loan लेने की श्रेणी में Loan के कई अलग प्रकार होते है जैसे –
- Personal Loan – इसमें वो Loan आते है जिसे हम सामन्य Bank से या NBFC Company से लेते है। यह Loan 2 माह से 12 माह तक मिलता है।
- Home Loan – अगर कोई घर बनाने के लिए Loan लेता है तो वो Loan Home Loan की श्रेणी में आता है। Home Loan सामान्य तौर पर Bank देती है और यह अधिकतम 15 साल तक के लिए मिलता है।
- Vehicle Loan – गाडी खरीदने के लिए मिलने वाला Loan सामान्य तौर पर वाहन Loan की श्रेणी में आता है। इस तरह के Loan सामन्य तौर पर Bank और निजी कम्पनी भी देती है।
- Gold Loan – सोने के बदले में Loan लेने के लिए Bank आप्शन देती है। इसमें आप Bank में गोल्ड रख के Loan ले सकते है। गोल्ड Loan पर उतना ही Loan मिलता है जितनी आपने गोल्ड की कीमत है।
यह सभी प्रकार के Loan होते है जो Bank अपने ग्राहकों को देती है।
Loan के लिए जरुरी दस्तावेज
जब भी हम Bank से Loan लेने जाते है तो वहा पर हमने कुछ दस्तावेज मांगे जाते है। यह सभी दस्तावेज वो इस प्रकार है –
- आवेदन पत्र – जिस भी Bank से Loan लेते है तो उस Bank का Loan का फॉर्म या आवेदन पत्र लगाना जरुरी होता है।
- पहचान पत्र – इसके अलावा पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि कोई भी एक दस्तावेज जमा कर सकते है।
- आय का प्रमाण – इसके अलावा आवेदक की आय कितनी है उसका प्रमाण भी देना होता है जैसे Income certificate, Salary Slip, ITR, Form 60 इत्यादि में से कोई एक।
- निवास प्रमाण पत्र – आवेदक का निवास प्रमाण पत्र, वर्तमान में आवेदक का पता क्या है उसकी जानकारी और Certificate इत्यादि।
- Business Plan – अगर कोई Business Loan ले रहा है तो उसके लिए Business Plan भी Bank को दिखाना होता है।
इसके अलवा Bank Loan की श्रेणी के हिसाब से और भी कई तरह के शपथ मांग सकता है। यह सभी दस्तावेज जरुरी है अगर आप Loan लेने की सोच रहे है तो।
Loan पर लगने वाला ब्याज और शुल्क :
अगर हम किसी Bank या Financial Institutes से Loan लेते है तो वो हमने उसके बदले में कुछ शुल्क ब्याज दर के तौर पर वसूल करती है। Bank हर प्रकार के Loan पर अलग – अलग ब्याज दर लेती है, अगर आप पर्सनल Loan लेते है तो Bank उस पर तक़रीबन 7 से 12 प्रतिशत तक की ब्याज दर वसूल करती है वही अगर हम Home Loan या Business Loan लेते है तो Bank उस पर हमने तक़रीबन 8 से 16 प्रतिशत तक की ब्याज दर वसूल करती है।
हर Bank के अपने अलग – अलग ब्याज के नियम होते है। किसी भी Bank से Loan लेने से पहले उस Bank से यह जानकारी जरुर लेने की वो Loan पर कितना ब्याज और कितना प्रोसेसिंग शुल्क वसूल करती है।
Loan कैसे ले?
किसी भी Bank से Loan लेने के लिए हमे उस Bank में ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है। जिस भी Bank से आप Loan लेने की सोच रहे है तो उस Bank से Loan का फॉर्म भर कर उसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है। उसके बाद Bank आपके फॉर्म, दस्तावेज और आपकी Cibil को चेक करती है। अगर सबकुछ सही पाया जाता है तो आपको Loan दे दिया जाता है नही तो आपका Loan रिजेक्ट कर दिया जाता है।
Loan में Cibil क्या होती है?
जब भी हम Loan लेते तो हमसे यह सवाल जरुर पूछा जाता है की आपका Cibil तो ठीक है ? अब आप यह सोच रहे होंगे की यह Cibil क्या होता है। दरअसल यह एक डिजिटल Score होता है जो 300 से 900 के बीच में होता है। यह Score जितना अच्छा होता उतना Loan मिलने के Chance ज्यादा हो जाते है। अच्छा Cibil Score कम से कम 700 से अधिक का माना जाता है। अगर यह 750 से ज्यादा है तो Loan काफी आसानी से मिल जाता है।
अब आप यह सोच रहे होंगे की हम हमारा Cibil Score कैसे बढ़ाये। तो इसके लिए आपको बता दे की अगर आपने पहले से कोई Loan लिया है या किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड लिया है तो उसका बिल हमेशा समय पर चुकाए। इसके अलावा एक समय में अधिक Bank से Loan नहीं ले नही तो आपका Cibil Score ख़राब हो सकता है।
अंतिम शब्द -:
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Loan के बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सब कुछ समझ आ गया होगा, अगर अब भी आपका कोई सवाल लोन से संबंधित है तो उसके बारे में आप हम से नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं आपके सवाल का उत्तर आपको जरूर मिलेगा।
Leave a Reply