
Instagram Social media profile का इस्तेमाल हम रोजाना करते है। Instagram पर हम Photo, Video इत्यादि Share करते है। यह एक सोशल मीडिया Platform है जहा पर Photo, Videos शेयर करने के साथ ही हम इस पर अपने दोस्तों से Chat और Video calling से बात कर सकते है।
अगर आप सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपना अकाउंट बनाते है तो उसके बाद आपके मन में एक ही सवाल सबसे पहले आता है की आप किस तरह से अपनी उस Profile पर Followers कैसे बढ़ाये ? अगर आपके मन में भी यही कोई सवाल है तो आपको हम इस लेख में आपको इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे है।
इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे Platform और website के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Instagram Account पर Followers बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस Follow करने होते है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से आसानी से –
TakiPcitime.

हर Platform की तरह ही यह भी एक ऐसा प्रोफाइल है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी profile पर अपनी आईडी को लिंक कर के इसकी मदद से अपनी प्रोफाइल पर Followers बढ़ा सकते है। यह एक Turkey Website है जो की उसी भाषा में बनी है। इस तरह की Website पर उसी भाषा में सारे आप्शन होते है जिसके लिए आप Google translate का इस्तेमाल कर सकते है और इस Website का इस्तेमाल कर सकते है।
आप इस Website का इस्तेमाल कैसे कर सकते है, इसके बारे में आपको पूरी तरह से जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इसमें आप क्या – क्या Step Follow करेंगे आपको इसके बारे में जानकारी देंगे।
TakiPcitime से Followers कैसे ले ?
इस पोर्टल पर किस तरह से अपने अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते है उनके लिए आपको हम पूरी जानकारी दे रहे है। आपको कौनसे स्टेप Follow करने होते है जिनके बाद आप अपने अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते है। इसके लिए आपके पास यह कुछ छोटी से काम करने होते है।
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस Website पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद आपको सबसे पहले इस Website की भाषा बदलनी होती है, क्योंकि इस Website की भाषा टर्की भाषा में होती है। इस भाषा को बदलने के लिए आप Google translate का इस्तेमाल कर सकते है।
- Step 3 – इसके बाद इस Website पर आने के बाद इसमें आपको Sign in का बटन दिखाई देता है, उस पर क्लिक करके आपको आगे के स्टेप दिखाई देते है।
- Step 4 – इसके बाद इसमें आपको Instagram account की मदद से लॉग इन करना होता है। इसमें आपको केवल Instagram Account की मदद से ही लॉग इन करना होता है।
- Step 5 – जैसे ही आप इस अकाउंट में लॉग इन करते है तो उसके बाद इसमें आपको Followers पाने के लिए आप्शन मिलते है।
- Step 6 – इसके बाद जैसे ही आप Followers की रिक्वेस्ट करते है तो उसके बाद इसमें आपको कुछ Steps Follow करने होते है। जैसे ही आप इन Steps को Follow करते है तो उसके बाद आपको Followers मिल जाते है।
Note : इस Website में आपको अपने Instagram Account से लॉग इन करना होता है। इसलिए इस Website के बारे में एक बार आप अपने स्तर पर रिसर्च कर ले और उसके बाद ही इस Website का इस्तेमाल करे। इस Website को इस्तेमाल करना थोडा Harmful हो सकता है इसलिए सोच समझ कर ही इस Website का इस्तेमाल करे।
Takipcitime से किस तरह के Followers दिए जाते है ?
इस पोर्टल की मदद से अगर आप Followers लेते है तो आपको इसके बारे में बताने जा रहे है तो इसके बारे में आपको इतना पता होना चाहिए की यह एक Software based Website है जिसकी मदद से अगर आप Followers लेते है तो इसकी मदद से आप जो भी Followers लेते है तो Boat की तरह होते है।
इसमें Software और database के आधार पर ही पहले से ही Fake Id’s बनाके रखी जाती है। उसके बाद जैसे ही आप इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते है तो उसके बाद आपको उन Fake Id’ की मदद से Followers भेज दिए जाते है। इस तरह से आप यह Application काम करती है।
Takipcitime विश्वनीय Platform है ?
यह एक सॉफ्टवेर पर आधारित सॉफ्टवेर है जिनकी मदद से आप आसानी से Followers ले सकते है। इसके अलावा आप इस Platform पर विश्वास कर सकते है या नही ? यह सबसे बड़ा सवाल है। यह Website भारत की नही बल्कि टर्की की Website है जिसकी मदद से आप आसानी से Followers ला सकते है।
इस Website पर आप भरोसा कर सकते है परन्तु आपको एक सलाह दी जाती है की आप इस Website का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में एक बार थोडा रिसर्च कर ले। इस Website का इस्तेमाल आप कर सकते है और इसकी मदद से Followers भी ला सकते है।
यह था इस Website के बारे में एक विस्तृत आर्टिकल, इसमें हमने पूरी जानकारी कवर करने का प्रयास किया है और उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में आपको TakiPciTime।com के बारे में बताया गया है। इस Website का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने स्तर पर रिसर्च कर ले ताकि आपको कोई दिक्कत न हो।

Leave a Reply