Top 10 best freelancing work ideas in Hindi

आज के समय में Online पैसे कमाना और घर पर बैठ कर काम करने का अपना अलग ही मजा है। घर पर बैठ कर काम करने के लिए वैसे तो कई Idea है जिनके बारे में आप जान सकते है। इन सब के अलावा हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे ही जिनके बारे में जान कर आपको यह Idea तो लग जाएगा की आप किस तरह से घर बैठे Freelancing कर सकते गई। 

अगर आप भी जानना चाहते है Top 10 best freelancing work ideas के बारे में तो आपको इस लेख को अंतिम तक पढना चाहिए जिसके बाद आप यह जान सकेंगे की आप घर बैठे किस तरह से काम कर के और Freelancing करके पैसे कमा सकते है और वो भी काफी आसानी से। 

Top 10 best freelancing work ideas.

Top 10 best freelancing work ideas

अगर आप को ऐसा काम करना चाहते है तो घर पर बैठ आकर आसानी से कर सके और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सके। तो इसके लिए हम आपके लिए ऐसे 10 Freelancing Ideas लेकर आये है जिनको आप कर सकते है और उनसे घर बैठे अच्छा ख़ासा कमा सकते है। 

Content writing 

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको लिखना पसंद है तो आप Content writing का काम घर से भी कर सकते है। सामान्य तौर पर इसे Content writing and content marketing कहा जाता है। इसमें आपको खुद से Client ढूँढने होते है और उनसे इस सम्बन्ध में Deal करनी होती है। 

शुरुआत में आपको इससे कम पैसे मिलेंगे ऐसा हो सकता है परन्तु जैसे – जैसे आप इस काम को करते जायेंगे तो आपका यह पैसा बढ़ता जाएगा। एक समय ऐसा आएगा की आपको इसमें महीने के लाखों रूपये मिलेंगे। Content writing कर के आप लाखों रूपये कमा सकते है। इतना ही नही इससे आप और भी ज्यादा पैसा बना सकते हो जितने आपमें लिखने की क्षमता हो। 

Graphic Designing 

बेशक Content writing की मांग काफी ज्यादा है। लेकिन अगर हम Graphic Designing की बात करे तो इसमें भी काफी ज्यादा मांग है। आज Market में Logo designing, banner designing इत्यादि की काफी मांग है। 

इस काम को करने से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको ग्राहक खुद से ढूँढने होते है और उनको यह सर्विस देनी होती है। अगर आपके पास कोई ग्राहक है तो उसको आप यह सर्विस दे सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। 

अगर आपके पास Corel, Photoshop इत्यादि सॉफ्टवेर से जुडी Skill है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। हालांकि आज तो ऐसे कई सॉफ्टवेर बाज़ार में उपलब्ध काम को आसान बना देते है। 

Software development 

अगर किसी के पास Software development की Skill है तो वो इससे भी काफी अच्छा पैसा छाप सकते है। Software develop करने में बेशक थोडा समय लगता है परन्तु इस काम से आपको महीने के लाखों रूपये मिल सकते है जो की वाकई काबिले तारीफ़ है। 

Software development से पैसा कमाना काफी आसान है। लेकिन इसके लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी है वो है Skill, अगर किसी के पास Skill है जिसकी मदद से आप पैसा बना सकते है तो आपको इस काम को कररना चाहिए। 

जहा तक हमारा अंदाजा है। Software development में आप सबसे ज्यादा पैसा बना सकते है। अगर आप एक प्रोजेक्ट करते है तो उसके आपको हजारों रुपते मिलते है वही 2 – 3 प्रोजेक्ट करने पर आपको लाखों रूपये मिल सकते है। 

Video editing 

अगर किसी के पास Video editing से जुडी Skill है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Video editing करना भी एक तरह से Skill का ही काम है लेकिन अगर आप विडियो एडिटिंग से जुडी Skill है तो उससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके साथ ही इस काम से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। इस काम को करने में बेशक थोड़ी सी Skill की जरूरत ज्यादा होती है परन्तु इसमें आप पैसा भी ज्यादा कमाते है। Video editing करके लोग महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। 

Video editing करने के लिए आपके पास कुछ सॉफ्टवेर होने जरुरी है जिनका इस्तेमाल आप एडिटिंग करने के लिए कर सकते है। अगर कोई इस काम को करना चाहता है तो उसके लिए क्लाइंट घर ढूँढने होते है और इस काम को घर से ही करना होता है। 

Photo Editing 

Video editing की तर्ज पर ही Photo editing का काम भी घर से किया जा सकता है जो की बेहद ही आसान है और इतना ही नही, इस काम से भी महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। Photo editing करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु इसके क्लाइंट ढूंढना थोडा मुस्किल होता है। 

Photo editing के काम को भी घर से ही किया जा सकता है। इस काम को करने से महीने के आसानी से लाखों रूपये कमाए जा सकते है। Photo Editing करना तो वैसे काफी आसान है परन्तु इस काम में भी कई बार थोड़ी Skill की जरूरत होती है। इस तरह से आप महीने का लाखों रूपये कमा सकते है जो की काफी आसान है। 

Voice over artist 

अगर कोई व्यक्ति खुद की आवाज किसी और के विडियो में देके पैसा कमाना चाहते है तो यह भी एक काफी अच्छी Skill है। इसमें अगर कोई आवेदक इस तरह के काम करना चाहता है तो आज के समय में ऐसी बाजार में मांग काफी ज्यादा है। 

अगर आप इस तरह के काम को घर पर बैठ के Freelancing के तौर पर करना चाहते है तो उससे ही काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Voice over artist से महीने के हजारों रूपये कमा सकते है। 

Web designing

अगर किसी के पास Web designing से जुडी Skill है तो उसे कर के उससे भी पैसा कमाया जा सकता है। Web designing करना वैसे तो आसान नही है परन्तु अगर आपके पास इससे जुडी Skill है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है। 

Web designing करने के लिए आप पास कई सारी Programing languages सीखनी होती है। उसके बाद इस काम को आप आसानी से कर सकते है। Web designing करके आसानी से महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। 

Digital Marketing 

बढती तकनिकी के साथ ही Business करने का तरीका भी बदल गया है। अगर किसी के पास Digital marketing से जुडी Skill है तो वो इस काम को कर के भी महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। Digital marketing के काम को करने के साथ ही महीने के लाखो रूपये कमाए जा सकते है। 

Digital marketing की अपनी Skill होती है जिसको सीखना आसान होता है और उतना ही नही उस काम को करके महीने के लाखों रूपये कमाए जा सकते है। इस काम को घर पे किया जा सकता है। 

Photography 

अगर किसी को Photo खेंचने की आदत है तो वो इस आदत से पैसे कमा सकते है। Photography से पैसे कमाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कम से कम फोटो अच्छे खीचने आने चाहिए। अगर आप इस काम को आसानी से कर सकते है तो उसके लिए कई Companies Photographer को Hire करती है तो उन्हें महीने में कुछ निश्चित तख्वाह देने के साथ ही फोटो खीचने के लिए कहती है। 

Company देश में कही भी और देश के बाहर भी भेज सकती है। इस काम के कंपनी हजारो नही बल्कि लाखों रूपये देती है। 

Tutor

पढ़ाई का शौक रखने वाले के लिए यह एक बेहतरीन जॉब है। इस काम को करने के लिए कई लोग Online के माध्यम से Students को पढ़ा सकते है और उसके बदले में उनसे फीस के तौर पर कुछ पैसे ले सकते है। इस काम से भी महीने के हजारों रूपये कमाए जा सकते है। 

about author

Techvip

techwinks0@gmail.com

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *